जल्द मां बन सकती हैं टीवी एक्टर करन मेहरा की पत्नी निशा रावल, बेबी बंप की तस्वीरों को किया शेयर
![जल्द मां बन सकती हैं टीवी एक्टर करन मेहरा की पत्नी निशा रावल, बेबी बंप की तस्वीरों को किया शेयर Tv Actor Karan Mehras Pregnant Wife Shares Baby Bump Pitures जल्द मां बन सकती हैं टीवी एक्टर करन मेहरा की पत्नी निशा रावल, बेबी बंप की तस्वीरों को किया शेयर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/05/30111026/karan3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: मशहूर टीवी एक्टर करन मेहरा की पत्नी निशा रावल जल्द ही मां बन सकती हैं. निशा रावल ने अपने बेबी बंप की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में निशा के साथ उनके पति करन भी नज़र आ रहे हैं.
आपको बता दें कि हाल ही में करन के घर पर निशा के आने वाले बच्चे के लिए शॉवर पार्टी रखी गई थी. इस पार्टी की तस्वीरों को भी निशा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. निशा ने पार्टी में मिलने वाले गिफ्ट्स की तस्वीरों को भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि निशा प्रगनेंट होने के चलते इन दिनों छोटे पर्दे से गायब हैं. निशा टीवी सीरियल्स के अलावा कुछ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. इसके अलावा निशा और करन की जोड़ी ने मशहूर डांस रियलिटी शो 'नच बलिए' सीजन 5 में भी हिस्सा लिया है.
Making my summers so special ???? Thank u so much: @_jaipuri_jewels for the cutest ring ever @tiesta.shoes for the mad shoes #allveganwear #veganluxury A post shared by Nisha Rawal (@missnisharawal) on
शॉवर पार्टी की तस्वीरें शेयर करते हुए निशा ने लिखा था, ''मोस्ट अवेटेड शॉवर पार्टी की तस्वीरें.'' निशा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी लाइफ के लम्हों को तस्वीरों के जरिए इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)