Sanaya Irani के इस बात पर दिल हार बैठे थे Mohit Sehgal, बड़ी फिल्मी है इस कपल की लव स्टोरी
Mohit Sanaya Love Life: मोहित सहगल और सनाया ईरानी आज अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश हैं. सनाया और मोहित अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर कपल्स गोल सेट करते हुए नजर आते हैं.
![Sanaya Irani के इस बात पर दिल हार बैठे थे Mohit Sehgal, बड़ी फिल्मी है इस कपल की लव स्टोरी Tv Actor Mohit Sehgal And Sanaya Irani Real Life Love Story Unknown Facts Know All Details Here Sanaya Irani के इस बात पर दिल हार बैठे थे Mohit Sehgal, बड़ी फिल्मी है इस कपल की लव स्टोरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/07/188a9dec70bb9ed8ca822338d4e31a061665121090646280_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mohit Sehgal And Sanaya Irani Love Story: मोहित सहगल (Mohit Sehgal) और सनाया ईरानी (Sanaya Irani) टीवी के पॉपुलर कपल में से एक माने जाते हैं. ये कपल अपनी शानदार केमिस्ट्री और बॉन्डिंग की वजह से हमेशा चर्चा में बना रहता है. मालूम हो मोहित सहगल पंजाबी हैं और सनाया ईरानी पारसी, लेकिन जब इनके दिल मिल गए तो हर चीज को दरकिनार करके साथ जीने-मरने की कसमें खा लीं. हालांकि, इन दोनों का दिल मिल पाना आसान भी नहीं था, ऐसे में दोनों अपने प्यार की परीक्षा लेने से भी बाज नहीं आए. इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं मोहित और सनाया की लव स्टोरी के कुछ फैक्ट्स....
मोहित सहगल (Mohit Sehgal) ने एक इंटरव्यू के दौरान सनाया के बारे में बात करते हुए कहा था कि ''जब पहली बार मैं उससे मिला था तो लगा था कि वो बहुत ही ज्यादा क्रेजी और ओवर द टॉप है''. वहीं सनाया ने खुलासा किया था कि कई महीनों तक मोहित और वो बात नहीं कर पाए थे. पूरा मामला ये है कि जब मोहित से सनाया (Sanaya Irani) बात करने की कोशिश करती थीं तो उस चक्कर में कुछ ना कुछ ऐसे जोक्स क्रैक कर देती थीं, या ऐसी बाते कह देती थीं जिससे मोहित को लगने लगा था वो काफी वियर्ड हैं. मोहित को सनाया के सभी जोक्स समझ नहीं आया करते थे और जो समझ पाते थे कहते थे क्या बात कर रही हो ये?
View this post on Instagram
मोहित को शो क्वीट करने का आया था ख्याल
हालांकि, बाद में मोहित को ये बात समझ आ गई कि सनाया बेहद कूल है. मोहित ने उस वक्त इंडस्ट्री में एंट्री ही ली थी, उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि आखिर वो अपने किरदार के साथ और क्या नया और अच्छा कर सकते हैं. सनाया उस वक्त हर कदम पर उनका बखूबी साथ दिया करती थीं. सनाया ही थीं जिन्होंने मोहित को समझाया कि कैसे कैमरा फेस करना है. लेकिन इन सबके बाद भी मोहित को एक दिन ऐसा महसूस होने लगा कि अपने कैरेक्टर के संग वो पूरी तरह से जस्टिस नहीं कर पा रहे हैं और उन्हें शो को क्वीट करने का ख्याल भी आने लगा.
सनाया की बात सुन दिल हार बैठे मोहित
इस दौरान सनाया उनकी हिम्मत बनीं और कहा कि पागल मत बनो तुम...तुम्हें मैं सिखाउंगी और तुम आराम से सीख भी जाओगे. सनाया के इस बात को सुनकर मोहित अपना दिल हार बैठे. कुछ दिनों बाद मोहित को महसूस हुआ कि अब उन्हें सनाया से अपने दिल की बात कह देनी चाहिए. एक दिन सनाया के सामने जाकर उन्होंने कह दिया कि " मैं पसंद करता हूं तुम्हें और मुझे ऐसा लगता है तुम भी मुझे पसंद करती हो''. ऐसे में इस रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहिए.
ये भी पढ़ें:- दिल्ली से मुंबई पहुंच Sakshi Tanwar ऐसे बनीं घर-घर की 'पार्वती', पहली सैलरी जान उड़ जाएंगे होश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)