टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो 'साराभाई वर्सेज साराभाई' में रोसेश के नाम से पॉपुलर हुए एक्टर राजेश कुमार कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. वह अपने नए शो 'एक्सक्यूज मी मैडम' की शूटिंग के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से ही वह घर में ट्रीटमेंट कर रहे हैं. राजेश कुमार अपने इंस्टा स्टोरी के जरिए इसकी पुष्टि भी की है.
कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पहले राजेश कुमार ने अपने आने वाले शो 'एक्सक्यूज मी मैडम' का टीजर इंस्टाग्राम पर शेयर किया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एक्टर शूटिंग के दौरान राजेश पूरी तरह से सावधानी बरत रहे थे. लेकिन वह फिर भी वायरस से संक्रमित हो गए. हालांकि उन्हें कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं थे. लेकिन जब टेस्ट करवाया तो वह पॉजिटिव पाए गए.
होम क्वारंटीन हुए राजेश कुमार
राजेश कुमार ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा, "मैं अपने सभी चाहने वालों और फैंस को बताना चाहता हूं कि मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. मुझमें कोरोना के लक्षण नहीं थे और मैं होम क्वारंटीन हूं. मेरा अच्छे से ध्यान रखा जा रहा है. आप सभी की शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के लिए आपका शुक्रिया. 'एक्सक्यूज मी मैडम' में फिर जल्द मिलते हैं." यह बिनाइफर और संजय कोहली का शो है. यह बहुत जल्द स्टार भारत और हॉटस्टार डिज्नी प्लस पर ऑनएयर होगा.
यहां देखिए शो का टीजर-
शो की शूटिंग रुकी
बता दें कि इस कॉमेडी शो में राजेश कुमार के साथ नायरा बैनर्जी और सुचेता खन्ना लीड रोल में हैं. इस शो को अगले महीने के बीच में ऑनएयर करने की प्लानिंग चल रही थी. लेकिन राजेश के पॉजिटिव आने के वजह से शो की शूटिंग रुक गई है. अब, जबतक राजेश पूरी तरह से ठीक नहीं होते, तब तक शो की शूटिंग शुरू नहीं हो पाएगी.
कंगना रनौत ने रिया चक्रवर्ती के इंटरव्यू पर दिया ये रिएक्शन, एक्ट्रेस की इस बात पर जताई सहमति