भारी बारिश के बीच मनाली में फंसे टीवी एक्टर Ruslaan Mumtaz, वीडियो शेयर कर दिखाए हालात, बोले- 'घर जाने का कोई रास्ता नहीं'
Ruslaan Mumtaz: मनाली में भारी बारिश के बीच टीवी एक्टर रुस्लान मुमताज फंस गए हैं. एक्टर ने वीडियो शेयर कर शहर के हालात दिखाए हैं. वीडियों में हर तरफ सैलाब नजर आ रहा है.
Ruslaan Mumtaz Stuck In Manali: इन दिनों भारी बारिश की वजह से हर जगह तबाही का मंजर है. कईं जगहों पर लगातार हो रही बारिश की वजह से बाढ़ जाते हालात हो गए हैं और लोग भी फंस गए हैं . वहीं टीवी एक्टर रुस्लान मुमताज भी मनाली में में एक प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए पहुंचे थे लेकिन एक्टर भी भारी बाढ़ की वजह से वहां फंस गए हैं. रुस्लान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शहर की सिचुएशन को लेकर अपडेट शेयर किया है.
रुस्लान मुमताज भारी बारिश की वजह से मनाली में फंसे
मनाली को चंडीगढ़ से जोड़ने वाली सड़क बाढ़ के पानी के मेजर फ्लो की वजह से डूब गई है. एक्टर ने वीडियो में दिखाया कि बाढ़ कितनी खतरनाक है और इस वजह से सड़क के साथ-साथ उसके आसपास के छोटे कंस्ट्रक्शन भी डूब गए हैं. पहली तस्वीर में रुस्लान ने लिखा, ''मेरे पीछे की सड़क अब नहीं रही.'' अगली पोस्ट में उन्होंने बताया कि कैसे सड़क डूब गई और लिखा, 'यह सड़क अब एग्जिस्ट नहीं करती है.'
रुसलान ने वीडियो शेयर कर दिखाए मनाली के हालात
रुस्लान ने बाढ़ वाली जगह से कई वीडियो भी शेयर किए हैं. वीडियो में उन्होंने ये भी दिखाया कि उन्होंने कहां शेल्टर ली है. वीडियो में रुस्लान अपने फ्रेंड्स के साथ खाना खाते दिख रहे थे उन्होंने गैराज जैसी जगह पर शेल्टर ले रखी थी. उन्होंने लिखा, 'रात के लिए घर.' उन्होंने आगे उस सड़क को दिखाया जो ध्वस्त हो गई और शेयर किया, 'यह वह सड़क है जो मनाली को चंडीगढ़ से जोड़ती है.'
उन्होंने आगे बताया कि कैसे बाढ़ बढ़ती गई और बची हुई सड़क को ध्वस्त करती गई. वीडियो में उन्होंने कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं वास्तव में मनाली में फंस जाऊंगा, जहां कोई नेटवर्क नहीं है. घर वापस जाने का कोई रास्ता नहीं है क्योंकि सड़कें ब्लॉक हैं और मैं शूटिंग भी नहीं कर पा रहा हूं. एक बहुत ही सुंदर जगह में मुश्किल समय. मैं यह भी नहीं जानता कि मुझे खुश होना चाहिए, दुखी होना चाहिए, आभारी होना चाहिए, कृतज्ञ होना चाहिए या बस अपने सेब को एंजॉय करना चाहिए."
मनाली में बाढ़ की वजह से हालात हुए खराब
वहीं मनाली के हालात की बात करें तो भारी बाढ़ में कई होटल, घर, वाहन और बड़ी सड़कें बह गईं हैं. इस हिल स्टेशन पर रेड अलर्ट अभी भी जारी है और उन लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिश की जा रही है जो फंसे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: -Amitabh Bachchan की नातिन नव्या नवेली ने रीक्रिएट किया 3 इडियट्स का 'जहां पना' वाला सीन, लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट