जी टीवी के मशहूर सीरियल कुमकुम भाग्य से फेम अभिनेता शबीर अहलूवालिया 'फिक्सर' के साथ वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखने को लेकर बेहद उत्साहित हैं. उनका कहना है कि इस मंच की छोटी और लचीली शूटिंग टाइम एक मुख्य आकर्षण है.

'फिक्सर' एकता कपूर के ऑल्ट बालाजी का शो है. शबीर इसमें जयवीर मलिक का प्रमुख किरदार निभाएंगे.



शबीर ने एक बयान में कहा, "मैं ऑल्ट बालाजी के साथ वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखने को लेकर बहुत उत्साहित हूं. मैं पहले से ही 'कुमकुम भाग्य' में शामिल हूं और इस शो के जरिए बालाजी के साथ मेरे साथ का और विस्तार हो गया है, जो यादगार है. एकता कपूर के साथ मेरा काफी अच्छा रिश्ता है और इतने दिलचस्प फॉरमेट में उनके साथ फिर से काम करना बेहद शानदार है."

'फिक्सर' एक दागदार एटीएस अधिकारी की कहानी है, जो मुंबई के फिल्म माफिया और उद्योगपतियों के चक्रव्यूह में फंस जाता है और आखिरकार एक फिक्सर बन जाता है.

ऑल्ट बालाजी हमेशा से वेब प्लेटफॉर्म कुछ अलग कंटेन्ट दिखाने के लिए जाना जाता है. एक बार फिर वेब प्लेटफॉर्म पर टीवी की जानी-मानी अदाकारा श्वेता तिवारी एक्टिंग की दुनिया में एंट्री करने वाली हैं.

वहीं इस वेब स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर सेन्सेशनल वेब-सीरीज़ 'रागिनी एमएमएस' अपने अगले सीज़न साथ वापसी करने को तैयार है. इस सीरीज के अगले सीजन में कोई और नहीं बल्कि बोल्ड अभिनेत्री सनी लियोनी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं.