Shaheer Ruchikaa Romantic Video: शहीर शेख टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार हैं, जिन्होंने ‘महाभारत’ (Mahabharat), ‘नव्या’, ‘क्या मस्त है लाइफ’ और ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ जैसे सीरियल्स में काम कर चुके हैं. शहीर शेख अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी पर्सनैलिटी के लिए भी जाने जाते हैं, यही वजह है कि उन पर लाखों लड़कियां मरती हैं, लेकिन उनका दिल तो सिर्फ एक लड़की के लिए धड़कता है और वह हैं उनकी पत्नी रुचिका कपूर (Ruchikaa Kapoor). दोनों की केमिस्ट्री लाजवाब है और ये उनके सोशल मीडिया पोस्ट साफ जाहिर करते हैं.


शहीर और रुचिका का रोमांटिक वीडियो


शहीर शेख (Shaheer Sheikh) ने हाल ही में अपनी पत्नी रुचिका कपूर के साथ इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके रोमांटिक मोमेंट की झलक देखी जा सकती है. दोनों किसी यॉट पर समय बिताते नजर आ रहे हैं.


वीडियो की शुरुआत उनकी पत्नी रुचिका से शुरू होती है, जो फुल ऑन एटीट्यूड में पोज दे रही हैं. इसके बाद शहीर शेख भी क्लिप में दिखाई देते हैं और देखते ही देखते वह अपनी लेडीलव को लिप किस कर लेते हैं और रुचिका शरमा जाती हैं. गाने के बैकग्राउंड में ‘कम थ्रू’ और ‘बारिशों में’ गाना बज रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए शहीर ने कैप्शन में लिखा है, “सच्ची कहानी.”






फैंस और सेलिब्रिटीज ने दिया रिएक्शन


शहीर शेख और रुचिका कपूर का ये रोमांटिक वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. यहां तक कि सितारे भी कमेंट कर रहे हैं. ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ की को-स्टार एरिका फर्नांडिस ने एक गाने के टाइटल को कमेंट में लिखा है, “खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों. इस दुनिया से नहीं डरेंगे हम दोनों.” वहीं बाकी सितारों ने उन्हें प्यार दिया है. फैंस उनके इस रोमांटिक मोमेंट के कायल हो गए हैं. सभी कमेंट्स की बौछार कर रहे हैं.


कपल ने की थी कोर्ट मैरिज


शहीर शेख और रुचिका कपूर ने नवंबर 2020 में कोर्ट मैरिज की थी. 2021 में दोनों पहली बार माता-पिता बने थे. उनकी एक लाडली बेटी भी है, जिसका नाम उन्होंने अनाया रखा है.


ये भी पढ़ें-


क्‍या Kapil Sharma की वजह से फ्लॉप हो रही हैं Akshay Kumar की फिल्‍में? एक्‍टर ने कहा- ये आदमी इतनी...


इस वजह से Shehnaaz Gill ने सिद्धार्थ शुक्ला की डेथ एनिवर्सरी पर नहीं किया था कोई पोस्ट, यूं देना चाहती थीं श्रद्धांजलि...