टीवी एक्टर Sumit Raghavan के मेकअप रूम में क्यों है हारमोनियम? एक्टर ने बताई वजह
Sumeet Raghavan News: सुमित राघवन टीवी के जाने माने एक्टर हैं. वो कई सीरियल्स में नजर आ चुके हैं. हाल ही में सुमित ने खुलाया किया है वो अपने मेकअप रूम में एक हारमोनियम रखते हैं.
Sumeet Raghavan has harmonium in his Makeup Room: सुमित राघवन टीवी के काफी पॉपुलर एक्टर हैं. वो लंबे समय से सीरियल्स में नजर आ रहे हैं और दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं. इस समय एक्टर शो वागले की दुनिया में नजर आ रहे हैं. शो में एक्टर राजेश का किरदार निभा रह हैं. एक्टर का शो 3 सालों से चल रहा है. इस बीच एक्टर ने रिवील किया है कि एक दिन भी उन्हें बोर महसूस नहीं हुआ है.
हर एक्टर की तरह सुमित का भी खुद का मेकअप रूम में है. कई एक्टर्स अपने मेकअप रूम को अपनी पर्सनल चीजों से सजाना काफी पसंद करते हैं. इनमे से एक सुमित भी है. सुमित के मेकअप रूम में एक हारमोनियन रखा हुआ है. वहीं, अब एक्टर ने इसे रखने की वजह का खुलासा किया है.
मेकअप रूम में हारमोनियम क्यों रखते हैं सुमित?
ईटाइम्स से हुई बातचीत में एक्टर ने बताया है कि उन्हें एक्टिंग के साथ ही म्यूजिक का भी काफी शौक है. वो खाली समय में म्यूजिक सुनना पसंद करते हैं. सुमित ने बताया- म्यूजिक मेरे शरीर का एक अभिन्न हिस्सा है. ये मुझे खुश रखता है. इसलिए ही मैं अपने मेकअप रूम में हारमोनियन रखता हूं और जब भी टाइम मिलता है तो मैं इसे बजाता भी हूं.
View this post on Instagram
तीन साल शो में काम कर रहे सुमित
सुमित ने शो से जुड़े रहने पर भी बात की है. उन्होंने कहा कि- मैं तीन सालों से इस शो में काम कर रहा हूं. लेकिन एक दिन भी मैंने नाखुश महसूस नहीं किया है. शो को दर्शक भी काफी पसंद कर रहे हैं. शो में कॉमेडी के साथ ही कई ऐसे चीजें भी दिखाई जा रही हैं जिसे दर्शक कुछ सीख भी सकते हैं.
इस शो में भी नजर आए सुमित राघवन
सुमित अक्सर हारमोनियम बजाते हुए अपनी वीडियोज को सोशल मीडिया पर भी पोस्ट करते हैं. उनकी धुन सुनकर कोई भी उस पर फिदा हो सकता है. वो काफी अच्छी धुन बजाते हैं. सुमित राघवन वागले दुनिया के अलावा पॉपुलर शो सराभाई वर्सेस साराभाई में भी नजर चुके हैं. उन्होंने शो में एक अहम किरदार अदा किया था.
यह भी पढ़ें: 'गदर' के बाद बॉबी देओल के साथ रोमांटिक सीन करना अमीषा पटेल के लिए हो गया था मुश्किल, लोगों ने कहा- 'छोड़ दे तेरे भाई की अमानत'