वनराज, विराट और अभिमन्यु में से किस एक्टर को मिलती है सबसे ज्यादा फीस? जानकर रह जाएंगे दंग
TV Actors Fees: टीआरपी पर राज करने वाले टीवी शोज ‘अनुपमा’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘गुम है किसी के प्यार में’ के वनराज, अभिन्यु और विराट को एक एपिसोड के लिए कितनी फीस मिलती है. यहां जानें.
![वनराज, विराट और अभिमन्यु में से किस एक्टर को मिलती है सबसे ज्यादा फीस? जानकर रह जाएंगे दंग TV Actors Fees Anupamaa Vanraj Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Virat Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Abhimanyu Stars Salary वनराज, विराट और अभिमन्यु में से किस एक्टर को मिलती है सबसे ज्यादा फीस? जानकर रह जाएंगे दंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/13/7cdf3190ecf5f0be97ab73e7590fdb4d1681367517759454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
TV Actors Fees: छोटे पर्दे पर जो टीवी शोज टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर हैं, उनमें ‘अनुपमा’ (Anupamaa), ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) है. तीनों शोज सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले डेली सोप में से एक है. टीआरपी की लिस्ट में तो तीनों शोज ने मानो कब्जा कर लिया है. ये शोज जितना सक्सेसफुल है, इसके किरदार भी उतने ही पॉपुलर हो गए हैं.
तीनों सीरियल्स के सभी किरदार काफी पॉपुलर हैं, चाहे एक्ट्रेसेस हों या एक्टर्स. खैर, इन सितारों को पॉपुलैरिटी के साथ-साथ मोटी फीस भी मिलती है. क्या आप जानते हैं कि इन तीनों शोज मे लीड रोल प्ले कर रहे अभिमन्यु उर्फ हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda), वनराज उर्फ सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) और विराट यानी नील भट्ट (Neil Bhatt) को कितनी सैलरी मिलती है. अगर नहीं जानते हैं तो यहां जानिए.
‘अनुपमा’ के वनराज की फीस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘अनुपमा’ में वनराज का किरदार निभाने वाले सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey Salary) को एक एपिसोड के लिए करीब डेढ़ लाख रुपये मिलते हैं. वह ‘अनुपमा’ के एक्स हसबैंड के रूप में लीड नेगेटिव रोल प्ले कर रहे हैं.
View this post on Instagram
‘गुम है किसी के प्यार में’ के विराट की फीस
‘गुम है किसी के प्यार में’ विराट की दो-दो पत्नियां हैं, पाखी और सई. सिने-टेल्स की रिपोर्ट के मुताबिक, लव ट्रायंगल में फंसे रहने वाले विराट उर्फ नील भट्ट (Neil Bhatt Salary) की 1 लाख रुपये बताई जाती है.
View this post on Instagram
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अभिमन्यु की फीस
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभिमन्यु का किरदार निभाने वाले हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda Salary) की फीस बाकी लीड स्टार्स से कम है. वह प्रति एपिसोड के लिए 60 हजार रुपये चार्ज करते हैं. शो को सालों से काफी पसंद किया जा रहा है. अक्षरा और अभिमन्यु की जोड़ी टेली वर्ल्ड की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक है.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- पिता को खोया, खाने को तरसे... आसान नहीं था Siddharth Nigam का बचपन, रातोंरात बदल गई थी किस्मत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)