पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से टीवी जगत हुआ गमगीन, दी गई श्रद्धांजलि
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का आज निधन हो गया. 16 अगस्त को दिल्ली के एम्स अस्पताल में शाम 5.05 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. अटल बिहारी वाजपेयी को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. 93 वर्षीय वाजपेयी को गुर्दा (किडनी) नली में संक्रमण, छाती में जकड़न, मूत्रनली में संक्रमण के बाद 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था. उनके निधन की खबर के बाद पूरे देश में शोक की लहर है. बीजेपी नेता वाजपेयी 1996 में 13 दिनों के लिए प्रधानमंत्री पद पर रहे और फिर 1998 से 2004 तक प्रधानमंत्री रहे थे.
हिना खान, नकुल मेहता, करणवीर बोहरा जैसे अन्य टीवी सेलेबल्स ने इस दूरदर्शी नेता को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित की है. इन हस्तियों ने अपने प्रिय नेता की मशहूर शब्दों को ट्वीट करके पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर श्रद्धा सुमन अर्पित की है.
For the very many who did not grow up under Atal ji's leadership, this is who we lost today. Please watch & hope that our future leader's resonate his compassion, integrity & respect for the opposition.#AtalBihariVajpayeehttps://t.co/Mf7CMCKgkb
— Nakuul Mehta (@NakuulMehta) August 16, 2018
There are politicians and then there leaders like #AtalBihariVajpayee ji, who put nation above all. We haven't just lost an excellent statesman but also a great poet and an orator. His contribution in building this country has been humungous and will never be forgotten. RIP pic.twitter.com/3qwzF9pnj3
— Sharad Kelkar (@SharadK7) August 16, 2018
RIP #AtalBihariVaajpayeeJi ????.. He contributed immensely towards the development of India .. End of an era. pic.twitter.com/P9oOaqiz4A
— Gautam Rode (@gautam_rode) August 16, 2018
RIP #AtalBihariVajpayee ji
— Kritika Kamra (@Kritika_Kamra) August 16, 2018
एक महायुग का अंत हुआ..सारे परिवार के लिए अपूरणीय छति..अभिन्न यादें..शब्द कम पड़ रहे हैं..भगवान उनकी आत्मा को शांति दे..अटल बिहारी अमर रहे अमर रहे ???????????????????????? one of the most beautiful visionary prime minster of india , in happy days with dad !rip shri Atal Bihari Vajpayee pic.twitter.com/ugWUcwg18E
— KUSHAL TANDON (@KushalT2803) August 16, 2018
T 2902 - Atal Bihari Vajpai (1924 - 2018 ) भावपूर्ण श्रधांजलि ; एक महान नेता , प्रख्यात कवि , अद्भुत वक्ता व प्रवक्ता , मिलनसार व्यक्तित्व । बाबूजी के प्रशंसक , और बाबूजी उनके .. An admirer of my Father's works and vice versa ; gentle nature, strong fiery in his speeches pic.twitter.com/KtH9HEABkd
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 16, 2018