स्टारडम एंजॉय करने के बाद भी इन टीवी एक्ट्रेसेस ने किया स्ट्रगल, Shweta Tiwari से लेकर Rubina Dilaik तक का नाम शामिल
TV Actors First Show: रुबीना दिलैक से लेकर श्वेता तिवारी ने टीवी की दुनिया में खूब नाम कमाया. उनके शोज हिट रहे. हालांकि, सक्सेसफुल शोज के बाद उन्हें काम के लिए स्ट्रगल करना पड़ा.
![स्टारडम एंजॉय करने के बाद भी इन टीवी एक्ट्रेसेस ने किया स्ट्रगल, Shweta Tiwari से लेकर Rubina Dilaik तक का नाम शामिल TV actors who struggled after earning success Shweta Tiwari Rubina Dilaik स्टारडम एंजॉय करने के बाद भी इन टीवी एक्ट्रेसेस ने किया स्ट्रगल, Shweta Tiwari से लेकर Rubina Dilaik तक का नाम शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/28/d76ecf521d743e63bea73270a0b39d671701155036075587_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
TV Actors First Show: टीवी की दुनिया में कई ऐसे एक्टर्स हैं, जिन्होंने सुपरहिट शोज किए और खूब नेम-फेम पाया. लेकिन हिट शोज करने के बाद भी उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा. इस लिस्ट में कई बड़े स्टार्स का नाम शामिल है.
रुबीना दिलैक
एक्ट्रेस रुबीना दिलैक को शो छोटी बहू में देखा गया था. इस शो ने उन्हें रातोरात हिट कर दिया था. लेकिन छोटी बहू के हिट के बावजूद उन्हें कुछ समय जॉबलेस रहना पड़ा. छोटी बहू के बाद लंबे समय तक उनका कोई भी शो उस तरह की सक्सेस को रिपीट नहीं कर पाया. फिर कुछ समय बाद, उनका शो शक्ति: अस्तित्व के एहसास की हिट रहा. इसके बाद उन्होंने बिग बॉस 14 जीता.
श्वेता तिवारी
एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने शो कसौटी जिंदगी की में लीड रोल निभाया. इस शो में वो प्रेरणा के रोल में थीं. शो सुपरहिट रहा. श्वेता तिवारी को भी काफी नेम-फेम मिला. स्टारडम एंजॉय करने के बावजूद श्वेता की जिंदगी में स्ट्रग्लिंग दौर भी आया. हालांकि, फिर एक्ट्रेस ने बाउंस बैक भी किया.
निया शर्मा
एक हजारों में मेरी बहना है, जमाई राजा जैसे हिट शोज करने के बावजूद निया शर्मा की जिंदगी में ऐसा समय भी आया जब उनके पास काम नहीं था. निया ने बताया था, 'एक हजारों में मेरी बहना है और जमाई राजा के बीच में 9 महीने का गैप था. मुंबई में मैं बिल्कुल अकेली थी. मैं खुद में ही रहती थी. फिर मैंने खुद पर काम किया. बेली डांसिंग सीखी. वो 9 महीने थे जब बिल्कुल काम नहीं था. एक रुपया भी नहीं था. ये एक ऐसा पीरियड था जो दोबारा नहीं जीना था.'
साक्षी तंवर
साक्षी तंवर भी टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. सुपरहिट शोज के बावजूद उन्होंने भी काम के लिए स्ट्रगल किया है.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)