मुंबई: भारतीय टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय टीवी अभिनेत्रियों में से एक - अलका कौशल - को चेक बाउंस मामले में कथित रूप से दो साल की जेल की सजा सुनाई गई है.


कौशल टीवी सीरियल में काम करने के अलावा कई फिल्मों में कैरेक्टर आर्टिस्ट की भूमिका निभा चुकी हैं. वह फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में करीना कपूर खान की मां की भूमिका में नजर आईं थी. इसके अलावा फिल्म 'क्वीन' में वह कंगना रनौत की मां के रोल निभा चुकी हैं.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेत्री और उनकी मां ने गांव के एक किसान से 50 लाख रुपये उधार लिए थे. उधार चुकाने के लिए उन्होंने कथित तौर पर 25 लाख रुपये के दो चेक जारी किए थे. मगर वो दोनों चेक बाउंस हो गए.


इसके बाद किसान ने साल 2015 में मलेरकोटाला कोर्ट का दरवाजा खट-खटाया. कोर्ट ने इस बाबत अलका और उनकी मां को जेल की सजा सुनाई थी. अभिनेत्री ने बाद में राहत के लिए संगरूर के हाई कोर्ट में अपील की लेकिन एडीशनल सेशन कोर्ट ने लोवर कोर्ट के निर्णय को बरकरार रखा.


खबरों की मानें तो दोनों अभी संगरूर के डिस्ट्रिक जेल में कैद हैं.


आपकी जानकारी के लिए बता दें अलका कौशल, मशहूर टीवी एक्टर वरुण बडोला की बड़ी बहन हैं.