इस TV एक्ट्रेस को अपनी बीमारी की खबर शेयर करना पड़ा भारी, अब इंडस्ट्री में नहीं मिल रहा काम, बयां किया दर्द
Anaya Soni On Kidney Failure: छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री अनाया सोनी ने कुछ समय पहले खुलासा किया था कि, उनकी किडनी फेल हो गई है. अब इसकी वजह से एक्ट्रेस को काम नहीं मिल रहा.
Anaya Soni On Kidney Failure: टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस अनाया सोनी (Anaya Soni) की किडनी फेल हो गई है. हाल ही में, एक्ट्रेस ने एक पोस्ट के जरिये इसका खुलासा किया था. सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देकर वह फंड कलेक्ट करने का सोच रही थीं, लेकिन उनके साथ उल्टा हो गया. जब से उन्होंने पोस्ट शेयर किया है, तब से उन्हें काम नहीं मिल रहा है. अब एक्ट्रेस ने इस बारे में बात की है.
अनाया सोनी ने आजतक संग बातचीत में बताया है कि, जब से उन्होंने अपने किडनी फेल की खबर सोशल मीडिया पर दी है, तब से उन्हें काम नहीं मिल रहा है. एक्ट्रेस ने कहा कि, डायलिसिस की वजह से वह काम नहीं कर पा रही हैं. हफ्ते में तीन बार उन्हें डायलिसिस के लिए जाना पड़ता है, जिसकी वजह से वह सेट पर नहीं पहुंच पाती हैं. उनका कहना है कि, किडनी मिलने तक उन्हें इसी तरह डायलिसिस कराना पड़ेगा.
किडनी फेल की वजह से नहीं मिल रहा काम
डायलिसिस की वजह से अनाया सोनी आर्थिक तंगी से गुजर रही हैं. उन्होंने बताया कि, हर दिन डायलिसिस का खर्चा 1500 रुपये है. ऊपर से मेडिकल खर्चे के अलावा उन्हें रूम रेंट वगैरह भी देना पड़ता है. आर्थिक तंगी की वजह से उन्होंने घर बदला और हॉस्पिटल के बगल में घर ले लिया, ताकि आने-जाने का पैसा बचे.
एक्ट्रेस का कहना है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर किडनी फेल होने की बात शेयर की, क्योंकि वह मेडिकल खर्चे फंड के जरिए निकालना चाहती थीं, लेकिन इसकी वजह से उन्हें अब कोई काम नहीं दे रहा है. ऑडिशन में लोग बीमारी का हवाला देकर उन्हें रिजेक्ट कर दे रहे हैं, ताकि बाद में कोई रिस्क न हो. फिलहाल, एक्ट्रेस छोटे-मोटे रोल से अपना गुजारा कर रही हैं.
View this post on Instagram
अनाया सोनी छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं. वह ‘नामकरण’, ‘अदालत’, ‘इश्क में मरजावां’, ‘अकबर-बीरबल’ और ‘मेरे साईं’ जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं.
यह भी पढ़ें- भारती के बेटे के साथ Shehnaaz Gill ने की मस्ती, गोला को किस करके किया परेशान, देखिए वीडियो