मशहूर टीवी अभिनेत्री अनिता हसनंदानी ने हाल ही में अपने पति रोहित रेड्डी को उनके जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके बधाई दी. अनिता की तरफ से किए गए इस पोस्ट को शेयर करने के बाद सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा चल पड़ी है कि क्या अनिता प्रेगनेंट हैं? लोग लगातार उनसे इसे लेकर सवाल पूछ रहे हैं. अनीता ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी. इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "मेरी जिंदगी के प्यार के लिए, जो दिन पर दिन और जवान होता जा रहा है. आपको खुशियों भरे जीवन की शुभकामनाएं, और हां 2 प्यारे प्यारे बच्चे जल्द ही बहुत जल्द! आई लव यू टू मून एन बैक.''
उनके पोस्ट को देखने के बाद, फैंस उनसे लगातार पूछ रहे हैं कि क्या वो प्रेगनेंट हैं? अनीता ने कुछ वक्त पहले भी एक इंटरव्यू में बताया था कि अगले साल वो मां बन सकती हैं.
अनिता फिलहाल कलर्स के शो 'नागिन 3' में विशाखा के रोल में नजर आ रही हैं. अनिता हसनंदानी छोटे पर्दे की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं. अनिता ने स्टार प्लस के फेमस शो 'ये हैं मोहब्बतें' में भी काम किया है. फिलहाल वो अपने पति रोहित रेड्डी के साथ छुट्टी पर हैं. अटकलें लगाई जा रही थीं कि अनीता और रोहित 'नच बलिए' के अगले सीज़न में भाग ले सकते हैं.
अभिनेत्री की शादी के छह साल हो चुके हैं. फिलहाल वह टीवी की सबसे चर्चित अभिनेत्रियों में से एक हैं. उनका शो नागिन 3 लगातार टीआरपी लिस्ट में शानदार प्रदर्शन करता आया है. टीवी के अलावा अनिता सोशल मीडिया पर भी काफी पसंद की जाती हैं. उनके फैंस अपने पसंदीदा कलाकार की एक झलक पाने के लिए सोशल मीडिया पर इंतजार करते रहते हैं.