Ankita Lokhande Husband Vicky Jain Birthday : टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन टिनसेल टाउन के सबसे प्यारे कपल्स में से एक हैं. उनकी केमिस्ट्री कमाल की है. दोनों कपल गोल्स देने का भी कोई मौका नहीं देते हैं. कुछ दिन पहले ही विक्की जैन ने अपना शाही अंदाज में बर्थडे सेलिब्रेट किया. एक्ट्रेस ने इसका एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके हसबैंड के बर्थडे सेलिब्रेशन की झलकियां देखने को मिल रही हैं.
पति के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो
विक्की जैन ने अपना बर्थडे दुबई में सेलिब्रेट किया था. इस सेलिब्रेशन में उनके खास दोस्त सना मकबूल और चेतना पांडे समेत कई लोग मौजूद हुए थे. अंकिता ने इस खास पल को एक वीडियो में संजोकर फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में उन्हें अपने दोस्तों के साथ लंबी कार में राइड और फन करते हुए देखा जा सकता है. कार में बैठकर कभी विक्की अंकिता के साथ रोमांटिक पल बिताते दिख रहे हैं तो कभी टशन दिखाते हैं.
पति के लिए लिखा खास नोट
वीडियो शेयर करते हुए अंकिता लोखंडे ने एक प्यारा नोट भी शेयर किया है. कैप्शन में ‘पवित्र रिश्ता’ की एक्ट्रेस ने लिखा, “जीवन में सबसे अच्छा गिफ्ट यह जानना है कि, हमारे पास कोई है जो हमें बिना शर्त प्यार करता है. जो हमें हंसा सकता है, जो हमें सुनने के लिए हमेशा तैयार है और जो हमारे दिल को खुशी से भर देता है. आप सिर्फ मेरे हैं. मेरे शख्स के साथ एक यादगार रात. जीवन भर के लिए दोस्तों का पागल कबीला.”
अंकिता और विक्की ने की थी ट्विनिंग
इस सेलिब्रेशन में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने व्हाइट ड्रेसेस में ट्विनिंग की. एक्ट्रेस ने हाई नेक वाला व्हाइट लॉन्ग गाउन पहना था. मिड पार्टेड हेयर के साथ उन्होंने अपने लुक को मिनिमल रखा था. वहीं, ब्लैक-व्हाइट धारीदार कोर्ट पैंट में विक्की जैन भी अपनी लेडीलव को टक्कर दे रहे थे.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: आखिर कौन हैं ‘दीदी’, जिसका नाम सुनकर Archana Gautam ने शिव ठाकरे का दबा दिया गला?