Watch: टीवी की संस्कारी बहू 'अनुपमा' ने जब दिखाया अपना जबरदस्त डांस मूव्स, देखते रह गए लोग
Rupali Ganguly Video: टीवी अदाकारा रुपाली गांगुली को अब तक आपने संस्कारी रुप में ही देखा होगा, लेकिन हाल ही में उन्होंने कच्चा बादाम पर अपना धमाकेदार डांस मूव्स दिखाया है.
Rupali Ganguly Latest Video: टीवी अदाकारा रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) अनुपमा (Anupamaa) सीरियल में अपने किरदार अनुपमा की वजह से बहुत फेमस हैं. इस किरदार की वजह से रुपाली गांगुली को बच्चा-बच्चा जानने लगा है. रील लाइफ में शांत स्वभाव के लिए मशहूर इस अदाकारा ने अब अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है.
दरअसल, सीरीयल की अनुपमा यानी रुपाली गांगुली ने अपनी एक वीडियो शेयर की है. इसमें वह बंगाली लोक गीत कच्चा बादाम पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं. अब इस बात तो हर कोई वाकिफ है कि कुछ ही हफ्तों पहले सामने आया यह गाना इंटरनेट पर इस समय रिकॉर्ड तोड़ रहा है. कई सेलेब्स इस पर रील्स बना चुके हैं. ऐसे में अब रुपाली गांगुली ने भी इस ट्रेंड में बहते हुए कच्चा बादाम पर अपने डांस परफॉर्मेंस को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
वीडियो शेयर करते हुए रुपाली ने लिखा है, 'जब मैं एक ट्रेंडिंग बंगाली गाना सुनती हूं, तो मेरे अंदर का बंगाली हावी हो जाता है… अपने भतीजे के साथ मस्ती करते हुए'.
View this post on Instagram
उनके शानदार डांस मूव्स इंटरनेट पर हलचल मचा रहे हैं. यही नहीं, डांस के साथ ही रुपाली इस वीडियो में अपने खूबसूरत अंदाज से भी सुर्खियां बटोर रही हैं. इस दौरान उन्होंने मस्टर्ड येलो कलर का सूट पहन रखा है. वीडियो देख फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. बताते चलें कि टीवी पर अनुपम की भूमिका निभा रही रुपाली गांगुली घर घर में अपनी पहचान बना चुकी हैं. इस सीरियल में एक्ट्रेस ने अपनी ऐसी छाप छोड़ी है कि बहुत कम समय में ही इसने टेलीविजन के दूसरे सीरियल को पीछे छोड़ दिया है.
यह भी पढ़ें- Naga Chaitanya संग अपने प्यार की निशानी को Samantha ने तलाक से पहले इस तरह संजोग कर रखा था
RRR Movie: दोस्ती, धोखा और देशभक्ति....Ram charan और Jr. NTR तीर – धनुष से करेंगे बंदूकों का सामना