Arti Singh Transformation: टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह (Arti Singh) इन दिनों छोटे परदे से दूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर आरती अपनी फोटो और वेकेशन पिक्स में चर्चा में रहती है. लेकिन फिलहाल उनका ट्रांसफॉर्मेशन लुक सुर्खियों में हैं. ‘बिग बॉस 13’ का भी हिस्सा रह चुकी आरती सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने वेट लॉस की जानकारी दे रही हैं. जिम में घंटों पसीना बहाकर आरती ने खुद को फिट बनाया है. एक्ट्रेस ने अपना एक वीडियो शेयर कर अपनी फिटनेस जर्नी के बारे में बताया. आरती का नया लुक देखकर अभिनेत्री रश्मि देसाई (Rashami Desai) भी हैरान रह गईं. 


छोटे परदे से दूर फिटनेस बना रही हैं आरती


आरती सिंह सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी फिट नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें जिम के अंदर जमकर पसीना बहाती नजर आ रही हैं. आरती की ये मेहनत रंग लाई और मात्र 18 दिन में अपना 5 किलो वजन घटाकर सबका दिल जीत लिया. आरती ने ये कारनामा कड़ी मेहनत के बलबूते किया है. वजन कम करने के बाद आरती काफी चिल कर रही हैं. सोशल मीडिया पर वह लगातार ट्रिप और आउटिंग के वीडियो पोस्ट कर रही हैं. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में है उनका फिटनेस वीडियो. 






शेयर किया फिटनेस जर्नी वीडियो


आरती इस वीडियो के शुरुआत में वजन नापने वाली मशीन पर खड़ी नजर आ रही हैं. इस वीडियो शेयर कर आरती ने फिटनेस जर्नी के बारे में बताते हुए कैप्शन में लिखा, ’18 दिन, 71.21 से 66.84…अभी गिव अप नहीं कर रही हूं’ इसका मतलब ये हुआ कि अभी आरती की वेट लॉस जर्नी जारी रहेगी. उन्होंने अपने लिए स्लिम फिगर पाने का टारगेट बनाया है.  आरती के इस गजब के ट्रांसफॉर्मेशन को देख सेलेब्स और फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं. रश्मि देसाई ने भी रिएक्शन दिया और लिखा ‘प्रॉउड ऑफ यू बेब’ आरती ने रश्मि को जवाब देने में देरी नहीं की और हार्ट इमोजी के साथ ‘राशु’ लिख रिप्लाई किया. 






आरती सिंह ने टीवी के कई फेमस शोज जैसे 'उतरन', 'वारिस', 'परिचय', 'उड़ान'  जैसे शो में काम कर चुकी हैं.‘बिग बॉस 13’ में आरती ने हिस्सा लिया. इस शो के बाद आरती विवादों में आ गई थीं. बता दें कि आरती बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) की भांजी और कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) की बहन हैं.