Sukesh Chandrashekhar Extortion Case में चाहत खन्ना ने दर्ज कराया बयान, जानें पूरा मामला
Chahatt Khanna Extortion case : टीवी की फेमस अदाकारा चाहत खन्ना ने हाल ही में पटियाला हाउस कोर्ट में सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में अपना बयान दर्ज करवाया है.
![Sukesh Chandrashekhar Extortion Case में चाहत खन्ना ने दर्ज कराया बयान, जानें पूरा मामला TV Actress Chahatt Khanna records statement in Sukesh Chandrashekhar extortion case In Patiala House Court Sukesh Chandrashekhar Extortion Case में चाहत खन्ना ने दर्ज कराया बयान, जानें पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/03/43c5942ed43a89455939b6c96352354f1672764709016357_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sukesh Chandrashekhar Extortion case: फेमस टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) ने मंगलवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) में सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूली के मामले में अपना बयान दर्ज कराया है. सुकेश की करीबी सहयोगी पिंकी ईरानी, जिसे नवंबर में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने गिरफ्तार किया था. सूत्रों के अनुसार कथित रूप से ठग की तरफ से पिंकी ने ही मॉडल और अभिनेत्रियों से संपर्क किया था और उनसे मिलने या फोन पर बात करने को कहा था और अभिनेत्रियों को महंगे तोहफे भी दिए थे.
सुकेश ने दिए थे एक्ट्रेस को महंगे गिफ्ट
सूत्रों के अनुसार, बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट निक्की तंबोली, बड़े अच्छे लगते हैं की चाहत
खन्ना और सोफिया सिंह, अरुषा पाटिल ने जेल परिसर में सुकेश से मुलाकात की और उसने खुद को दक्षिणी फिल्म उद्योग के निर्माता के रूप में पेश किया. ईरानी ने सुकेश के साथ उनकी मुलाकात कराई थी. इन चारों अभिनेत्रियों को गुच्ची, वसार्चे और लुइस वुइटन जैसे प्रसिद्ध ब्रांडों के महंगे गिफ्ट दिए गए थे.
सूत्र ने बताया ''सुकेश ने पाटिल के खाते में करीब 5.20 लाख रुपये भी ट्रांसफर किए, जिन्होंने स्वीकार किया कि वह उनसे मिले थे, लेकिन जेल में नहीं मिले. जब ईरानी ने खन्ना को सुकेश से मिलवाया, तो अभिनेत्री को कथित रूप से 2 लाख रुपये और एक नीले रंग की वर्साचे घड़ी दी गई. सुकेश ने कथित तौर पर सिंह के खाते में 2 लाख रुपये जमा किए थे और बाद में उन्हें एक एलवी बैग भी उपहार में दिया, इसके अलावा उन्हें बाद में 1.5 लाख रुपये और दिए गए. ईरानी को तंबोली से मिलवाने के लिए सुकेश से 10 लाख रुपये मिले और उन्होंने तंबोली को 1.5 लाख रुपये दिए. सूत्रों ने कहा कि बाद में, सुकेश ने उन्हें पहली मुलाकात पर एक गुच्ची बैग और 2 लाख रुपये दिए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)