टीवी एक्ट्रेस Chandrika Saha ने पति के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर, 15 महीने के बेटे को फर्श पर तीन बार पटकने का आरोप
Chandrika Saha: टीवी एक्ट्रेस चंद्रिका साहा ने अपने पति अमन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. एक्ट्रेस ने पति पर 15 महीने के बेटे को पटक-पटक कर घायल करने का आरोप लगाया है.
Chandrika Saha Filed Case Against Husband: टीवी एक्ट्रेस चंद्रिका साहा ने 6 मई को अपने 21 साल के पति अमन मिश्रा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. एक्ट्रेस ने पति पर अपने 15 महीने के बेटे को कथित तौर पर उनके बेडरूम के फर्श पर पटक-पटक कर घायल करने का आरोप लगाया था. बांगुर नगर थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद एक्ट्रेस ने अपने मासूम बच्चे को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था.
सीसीटीवी फुटेज से पति की दरिंदगी का हुआ खुलासा
चंद्रिका द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक एक्ट्रेस की मुलाकात 2020 में एक शेयर ट्रेडर अमन से हुई थी और पिछले साल की शुरुआत में उनका एक बच्चा हुआ था. अपनी शिकायत में चंद्रिका ने पुलिस को बताया कि अमन अपने बच्चे के जन्म से खुश नहीं था और शुक्रवार को उसने बच्चे को बेडरूम में चोट के निशान के साथ रोते हुए पाया. बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद चंद्रिका ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो वह ये देखकर सन्न रह गई कि अमन ने बच्चे के सिर को फर्श पर तीन बार पटका था.
पुलिस ने चंद्रिका के पति के खिलाफ दर्ज की एफआईआर
बांगुर नगर पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद तावड़े ने कहा, ' टीवी एक्ट्रेस चंद्रिका साहा द्वारा दायर कराई गई शिकायत के आधार पर हमने अमन मिश्रा के खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम 2015 की धारा 75 के तहत एक बच्चे पर हमला करने का मामला दर्ज किया है. हमने उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है, जांच जारी है.”
चंद्रिका ने मामले पर कुछ भी बात करने से किया इंकार
वहीं टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक जब चंद्रिका से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने मामले पर कुछ भी कहने से करने से इनकार कर दिया. 'सावधान इंडिया', 'अदालत', 'सपने सुहाने लड़कपन के', 'क्राइम अलर्ट' और 'सी.आई.डी.' जैसे शो का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस ने बाद में मैसेज कर कहा, “मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहती प्लीज मैं सभी से रिक्वेस्ट करूंगी कि मुझे अकेला छोड़ दें."
ये भी पढ़ें:-Salman Khan Death Threat: सलमान खान को धमकी देने वाले शख्स के खिलाफ पुलिस ने जारी किया लुक आउट नोटिस