'कोई अपनी आखं फोड़ सकता है?', बड़ी बेटी को इग्नोर करने वाले सवाल पर भड़कीं टीवी एक्ट्रेस देबीना बनर्जी, यूजर को दिया करारा जवाब
Debina Bonnerjee: टीवी एक्ट्रेस देबीना बनर्जी ने उन यूजर्स को करारा जवाब दिया है जिन्होंने कहा कि वह अपनी बड़ी बेटी का ख्याल नहीं रखती हैं.
!['कोई अपनी आखं फोड़ सकता है?', बड़ी बेटी को इग्नोर करने वाले सवाल पर भड़कीं टीवी एक्ट्रेस देबीना बनर्जी, यूजर को दिया करारा जवाब TV actress Debina Bonnerjee angry on question of ignoring elder daughter gave a befitting reply to the user 'कोई अपनी आखं फोड़ सकता है?', बड़ी बेटी को इग्नोर करने वाले सवाल पर भड़कीं टीवी एक्ट्रेस देबीना बनर्जी, यूजर को दिया करारा जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/19/e8d5dc8cb388683c6036f3229fc66d781666141483766145_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Debina Bonnerjee: टीवी देबीना बनर्जी इन दिनों मां बनने की सुख को इंजॉय कर रही हैं. देबीना लगातार अपने व्लॉग के जरिए अपने बच्चों की एक्टिविटी फैंस के बीच शेयर करती रहती हैं. लेकिन जिस तरह की चीजें दिखती हैं वाकई असल में नहीं होती. टीवी एक्ट्रेस ने अपनी बेटी की तबीयत से जुड़े एक वाकये को अपने व्लॉग में बताया है. एक व्लॉग में टीवी एक्ट्रेस ने जिक्र किया कि उनकी बड़ी बेटी की तबीयत खराब थी, जिसकी वजह से वह काफी परेशान हो गई थी.
उन्होंने बताया कि पहले उनकी बड़ी बेटी को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. इसे देखकर एक्ट्रेस काफी डर गई थी और वह तुरंत अस्पताल ले गई. देबीना के पति गुरमीत चौधरी भी इस सिचुएशन को देखकर काफी परेशान हो गए थे. अस्पताल में भर्ती किए जाने के दौरान देबीना की बड़ी बेटी का ऑक्सीजन लेवल 92 तक पहुंच गया था. यह बताते हुए एट्रेस काफी इमोशनल हो गई थीं.
डॉक्टर ने बताया कि जुखाम की वजह से उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है.
देबीना ने यूजर को दिया करारा जवाब
देबीना की एक्टिविटी पर यूजर उनसे सवाल किया और पूछा कि क्या वह अपनी बड़ी बेटी का ख्याल नहीं रख रही हैं. यूजर के सवाल का करारा जवाब देते हुए देबीना ने कहा कि क्या कोई अपनी आंख फोड़ सकता है. उन्होंने यूजर्स को चेतावनी देते हुए कहा कि एक मां से ऐसे सवाल कभी मत पूछना और खासतौर पर मुझसे इस तरह के सवाल तो बिल्कुल भी पूछने की जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़ें:-Anupamaa: पाखी को लेकर ये कदम उठाएगी अनुपमा, आने वाले एपिसोड में आएगा जबरदस्च ट्विस्ट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)