डांस की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल होती हैं संध्या बिंदणी, बोलीं- लोगों की कड़वी बातें...
Deepika Singh Reaction : दीया और बाती फेम संध्या बिंदणी यानी दीपिका सिंह अक्सर अपने डांस को लेकर ट्रोल होती रहती हैं. वहीं अब एक्ट्रेस ने ट्रोलिंग पर अपना रिएक्शन दिया है.
![डांस की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल होती हैं संध्या बिंदणी, बोलीं- लोगों की कड़वी बातें... TV Actress Deepika Singh Reacted On Social Media Trolling Said actor ko darna nhi chahiye डांस की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल होती हैं संध्या बिंदणी, बोलीं- लोगों की कड़वी बातें...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/06/b060eded0987ca634305921540323d8b1709720923706895_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Deepika Singh Reaction : टीवी सीरियल दीया और बाती से घर -घर में मशहूर हुईं एक्ट्रेस दीपिका सिंह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. उन्होंने इस शो को करने के बाद टीवी से लंबा ब्रेक ले लिया था. लेकिन वो सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं. दीपिका को अक्सर अपनी डांस वीडियोज शेयर करती रहती हैं. लेकिन उनके डांस को लेकर कई लोग उन्हें खूब ट्रोल करते हैं. वहीं अब एक्ट्रेस ने ट्रोलिंग को लेकर रिएक्शन दिया है.
टीवी9 हिंदी डिजिटल को दिए एक इंटरव्यू में दीपिका ने ट्रोलिंग को लेकर चुप्पी तोड़ी है. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने कहा कि वो ऐसे लोगों को सीरियसली नहीं लेती हैं.
ट्रोलिंग को लेकर क्या बोलीं दीपिका सिंह
दीपिका ने इस बातचीत में कहा- मुंबई आने से पहले मैंने दिल्ली में बहुत स्ट्रगल किया है. 2005 से मैं इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रही थी और 2011 में मुझे मेरा पहला ब्रेक मिला. इस दौरान मैंने थिएटर किया, काफी एक्टिंग वर्कशॉप किए. मेरे एक गुरु थे पंकज जी, उन्होंने मुझे एक बात सिखाई थी कि एक एक्टर को कभी शर्म नहीं होती है. उसे कोई डर नहीं होता, जब वो नुक्कड़ नाटक करता है तब वो सबके सामने खुलकर एक्टिंग करता है. मैंने जब भी सोशल मीडिया पर अपने आप को पेश किया है तो बतौर एक्टर पेश किया है. मेरे लिए डांस में भी मेरी एक्टिंग थी.
View this post on Instagram
दीपिका ने आगे कहा- जब भी मैं सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट शेयर करती हूं तब मेरे नुक्कड़ नाटक के एक्टर की तरह सोचती हूं. अगर किसी को मेरा डांस नहीं पसंद तो वो उनका प्वाइंट ऑफ व्यू है. मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं लोगों की कड़वी बातों को सीरियसली नहीं लेती. लेकिन लोग मुझे सीरियसली ले रहे हैं ये देखकर अच्छा लगता है.
बता दें कि दीपिका सिंह ने काफी लंबे समय बाद टीवी पर वापसी की है. वो सीरियल मंगल लक्ष्मी में नजर आ रही हैं. ये शो अभी कुछ दिनों पहले ही शुरू हुआ है. इस सीरियल में दीपिका मंगल का किरदार निभा रही हैं जो उनके दीया और बाती के किरदार से काफी अलग है. मंगल लक्ष्मी में दीपिका एक डरी और सहमी हुई महिला के किरदार में हैं.
यह भी पढ़ें: Laapataa Ladies Box Office Collection Day 5: ‘लापता लेडीज’ का मंगल भी रहा भारी, मुश्किल से हुई मुट्ठी भर कमाई, जानें- कलेक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)