टीवी अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी ने होस्टिंग में रखा कदम, शेयर कीं तस्वीरें
बता दें कि 'द वॉइस इंडिया' के पहले दो सीज़न & TV पर प्रसारित हुए थे और ये दोनों सीजन काफी लोकप्रिय भी रहे थे. इस बार इस शो को स्टार प्लस पर शिफ्ट कर दिया गया है.
स्टार प्लस के लोकप्रिय शो 'ये हैं मोहब्बतें' की 'इशिमा' यानि की दिव्यांका त्रिपाठी सिंगिंग रियलिटी 'द वॉइस इंडिया' से होस्टिंग में डेब्यू कर रही हैं. बतौर सोलो एंकर दिव्यांका का यह पहला रियलिटी शो है. इसे लेकर दिव्यांका काफी एक्साइटेड भी हैं. दिव्यंका ने इसे लेकर कहा कि ग्लैमर से दूर रहने वाले 'वास्तविक लोगों' संग काम करना और उनकी कला के प्रति समर्पित होना मेरा पहला अनुभव है. शो के सेट से दिव्यांका ने अपनी चंद तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इन तस्वीरों में दिव्यांका होस्ट बनीं हुई नजर आ रही हैं.
एत बयान में दिव्यांका ने कहा, "बतौर एंकर यह मेरी शुरुआत नहीं है. इससे पहले मैं अवॉर्ड शोज़ की एंकरिंग कर चुकी हूं. लेकिन, रियलिटी शो के लिए सोलो एंकर के रूप में काम करना, ग्लैमर से दूर रहने वाले 'वास्तविक लोगों' संग काम करना और उनकी कला के प्रति समर्पित होना मेरा पहला अनुभव है." इस सिंगिंग रियलिटी शो में दिग्गज संगीतकार और ऑस्कर विजेता ए.आर. रहमान सुपर गुरु के रोल में हैं.
बता दें कि 'द वॉइस इंडिया' के पहले दो सीज़न & TV पर प्रसारित हुए थे और ये दोनों सीजन काफी लोकप्रिय भी रहे थे. इस बार इस शो को स्टार प्लस पर शिफ्ट कर दिया गया है. इस शो के साथ दिव्यांका के अलावा कनिका चौधरी भी मेंटर के रूप अपना डेब्यू कर रही हैं. उनके अलावा अदनान सामी, अरमान मलिक, हर्षदीप कौर भी मेंटर के रूप नजर आएंगे.