Divyanka Tripathi Celebrated Independence day 2022: पूरे देश में आज 15 अगस्त के दिन जोश और जुनून से आजादी का जश्न मनाया जा रहा है. इस अवसर पर बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स ने भी धूमधाम से 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया. टीवी की स्टार अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) ने Independence day के मौके पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में दिव्यांका इंस्टाग्राम पर एक गेम खेलती नजर आ रही हैं. उन्होंने क्वीज खेलते हुए स्वतंत्रता दिवस से संबधित कई सवालों के जवाब दिए.
स्वतंत्रता दिवस (Independence day 2022) के मौके पर दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) ने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में वह देश के संविधान और बाकी मुद्दों से जुड़े सवालों के जवाब देती नजर आ रही हैं. दिव्यांका ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है, आइए इस वीडियो में पूछे गए सवालों के जवाब देकर जानें कितने बड़े देशभक्त हैं आप और अपने देश को कितना जानते हैं? इसके अलावा दिव्यांका ने आगे लिखा है, ऐसा बिलकुल नहीं है कि परीक्षा में स्वतंत्रता दिवस पर आपसे गणतंत्र दिवस से जुड़े सवाल नहीं पूछे जाएंगे..."
इस वीडियो में दिव्यांका ने करीब 5 सवालों के सही जवाब दिए. उन्होंने स्कोर फैंस के साथ शेयर किया. एक्ट्रेस ने ये साबित कर दिया कि वह सच्ची देशभक्त हैं. वीडियो के आखिर में दिव्यांका सैल्यूट कर अपनी देशप्रेम की भावना को जाहिर करती हैं.
आपको बता दें दिव्यांका त्रिपाठी एनसीसी कैडेट रह चुकी हैं. इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने अपने एनसीसी के दिनों की तस्वीरें पोस्ट करके ख्रुद दी थी. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए दिव्यांका ने लिखा था, 'आसमान की तपती धूप में रह कर अपनी मशल्स पावर को दिखाना, वे हमारे लिए सुंदरता और उपलब्धियां हुआ करती थीं. एनसीसी में हम तब तक जूते चमकाया करते थे जब तक उसमें हमारे चेहरे ना दिखने लग जाएं. मेडल्स जीतकर लाना हमारे लिए सबसे बड़ी खुशी हुआ करती थी. हम अपनी कॉलोनी में इतने जोर से शोर मचाया करते थे कि सभी लोग हमें सुन लें. वो सब ऐसे काम थे जिनका हिस्सा होकर मैंने गर्व महसूस किया.' एनसीसी यूनिफॉर्म में दिव्यांका को पहचानना मुश्किल है.
दिव्यांका टीवी की स्टार अभिनेत्री हैं, उन्होंने बनू 'मैं तेरी दुल्हन', 'ये है मोहब्बते' और 'खतरों के खिलाड़ी' में जबरदस्त परफॉर्म किया है. सोशल मीडिया पर हाल में अभिनेत्री ट्रोलर्स को लताड़ लगाती नजर आई थीं. दिव्यांका को वेट गेन के लिए ट्रोल किया जाता है जिससे वह तंग आ चुकी हैं. इसके अलावा अभिनेत्री अपनी लव लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रही हैं.