मुंबई: ऐसा अक्सर देखा गया है कि साथ काम करने वाले टीवी कलाकार हमेशा एक दूसरे के साथ बॉडिंग बना लेते हैं. कभी एक दूसरे को डेट करने वाले ये कलाकार एक दूसरे को अपना जीनव साथी तक बनाने का फैसला ले लेते हैं. टीवी इंडस्ट्री में ऐसी कुछ जोड़ियां मिसाल भी हैं जो आज टीवी जगत की सबसे हसीन जोड़ियों में हैं. ऐसी ही नजदीकियां सोनी टीवी के सीरियल 'एक दीवाना था' की अभिनेत्री डोनल बिष्ट और शो के डायरेक्टर प्रतीक शाह के बीच देखी गई हैं. ऐसी खबर हैं कि ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.





इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक डोनल बिष्ट जो एक दीवाना था में मुख्य किरदार निभाती हैं, उन्हें शो के डायरेक्टर प्रतीक शाह के साथ डेट करते हुए देखा गया है. दोनों एक दूसरे के काफी करीब हैं.









दोनों के बीच नजदीकियां कुछ इस कदर हैं कि दोनों गोवा में कुछ दिनों पहले एक साथ हॉलिडे मनाने गए थे. हालांकि, जब डोनल से प्रतीक और उनकी नजदीकियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इससे किनारा कर लिया. डोनल ने कहा, ''हमारे बीच ऐसा कुछ नहीं है, हम सिर्फ एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं. वह एक डायरेक्टर हैं और मैं एक एक्टर हूं, और फिलहाल मुझे सिर्फ अपने करियर पर फोकस करना चाहिए''