टीवी अभिनेत्री हिना खान एंटरटेन्मेंट इंडस्ट्री में 10 साल पूरे कर चुकी हैं. उन्होंने टीवी की सबसे चहेती बहू से लेकर टीवी की सबसे चतुर विलेन का किरदार निभाया. 10 साल की उनके करियर में टीवी की हर एक विधा में उनकी भागीदारी है जिसे एक टीवी कलाकार करना चाहता हो. हिना ने न केवल फिक्शल शो में अपनी छाप छोड़ी है, बल्कि रियलिटी शो में भी सराहनीय प्रदर्शन किया है. टीवी पर 10 साल पूरा करने की खुशी को जाहिर करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है.
एक केक की तस्वीर को शेयर करते हुए हिना ने लिखा, "10 साल तक इस तरह प्यार बरसाने के लिए आपका शुक्रिया."
हिना फिलहाल बालाजी प्रोडक्शन के सीरियल 'कसौटी ज़िन्दगी की 2' में प्रतिष्ठित किरदार कोमोलिका के रूप में नजर आ रही हैं. उनके इस रोल की काफी सराहना हो रही है.
हिना को गोल्ड अवार्ड्स 2018 समारोह में टेलीविजन इंडस्ट्री की 'स्टाइल डिवा' के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. उन्होंने 'बिग बॉस 11' के घर के अंदर 'बेस्ट एंटरटेनर फॉर रियलिटी शो' के लिए दादासाहेब फाल्के एक्सीलेंस अवार्ड भी जीता. एंटरटेन्मेंट इंडस्ट्री में योगदान के लिए उन्हें राजीव गांधी उत्कृष्टता पुरस्कार भी मिल चुका है.
हिना ने तकरीबन आठ साल तक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में पसंदीदा बहू 'अक्षरा सिंघानिया' के मुख्य भूमिका में नजर आई थीं. हिना के इस किरदार को लोगों ने खूब सराहा भी था. इस सीरियल के बाद उन्होंने 'बिग बॉस 11', 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 8' का भी हिस्सा रह चुकी हैं.