मुंबई: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से सीरियल की दुनिया में डेब्यू कर मशहूर होने वाली और 'बिग बॉस' के सीजन 11 में फर्स्ट रनर अप बनकर एक बार फिर से चर्चा में आई हिना खान पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है. 8.25 लाख रुपये के गहने नहीं लौटाने के चलते एक ज्वैलर की तरफ से उन्हें एक लीगल नोटिस भी भेजा गया है.
दरअसल, ये पूरा मामला इसी साल 21 अप्रैल को मुम्बई में हुए 'दादासाहेब फाल्के एक्सेलेंस अवॉर्ड्स' से जुड़ा है, जिसमें हिना खान को 'बिग बॉस' में बेस्ट एंटरटेनर होने के लिए खास तौर से एक पुरस्कार से नवाजा गया था.
पहले से ही तय करार के मुताबिक, इस इवेंट के लिए हिना खान को ज्वैलर द्वारा मुहैया करायी गयी 11.11 लाख रुपये मूल्य की ज्वैलरी पहननी थी. मगर आरोप है कि हिना खान ने तमाम ज्वैलरी रिसीव तो की, मगर सिर्फ 2.86 लाख रुपए की ही ज्वैलरी उन्होंने बाद में लौटाई और उन्होंने अब तक 8.25 लाख रुपये के गहने नहीं लौटाए हैं.
गौर करने वाली बात है कि इवेंट के दिन हिना खान ने किसी वजह से आरोप लगाने वाले क्लायंट द्वारा करायी गयी ज्वैलरी भी नहीं पहनी नहीं थी. मगर क्लायंट का कहना है कि बार बार याद दिलाये जाने के बावजूद हिना खान ने 8.25 लाख रुपए की बकाया ज्वैलरी अब तक वापस नहीं की है, ऐसे में मजबूरन उन्हें हिना खान को लीगल नोटिस भेजना पड़ा है. ये नोटिस इसी महीने 16 जुलाई को हिना खान के घर के पते पर भेजा गया है.
उन्होंने हिना खान पर ये इल्जाम भी लगाया है कि गहने वापस मांगने पर हिना ने अपनी स्टाइलिस्ट हेमलता पेरिवाल पर इसे गुमाने का आरोप लगाया तो वहीं उनकी स्टाइलिस्ट हेमलता अपनी असिस्टेंट अनालिका गुप्ता और ऋचा यादव को इसका जिम्मेदार बता रही हैं.
इस बीच, जब इस पूरे मामले को लेकर हिना खान से एबीपी न्यूज़ ने संपर्क किया तो हिना ने साफ-साफ शब्दों में कहा है कि उन्हें किसी भी तरह का कोई कानूनी नोटिस अब तक नहीं मिला है.
हिना खान ने कहा, "इस सिलसिले में मेरी स्टालिस्ट हेमलता ने अपनी असिस्टेंट अनालिका गुप्ता और ऋचा यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है और इस पूरे मामले में मुझपर किसी तरह का कोई इल्जाम नहीं लगाया गया है. ऐसे में मुझपर गहने नहीं लौटाने का आरोप कोई कैसे लगा सकता है?
हिना खान ने कहा, "इस एफआईआर की एक कॉपी मेरे पास भी है. मेरी स्टालिस्ट बेवजह तो मुझे क्लीन चिट नहीं देगी न? मुझे बेवजह इस मामले में बदनाम किया जा रहा है."