Mahi Vij Blocks Husband Jay Bhanusali On Instagram: टीवी एक्ट्रेस माही विज ने आजकल अपने पति जय भानुशाली को इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर रखा है. इसके पीछे की वजह जानकर आप हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. दरअसल माही का कहना है कि जय इंस्टा पर वे ही फोटोज शेयर करते हैं जिनमें वे अच्छी नहीं दिखती. आगे से ऐसा न हो इसलिए माही ने उन्हें ब्लॉक कर दिया है.


जय ने उनसे बहुत रिक्वेस्ट की और इंस्टा पर पोस्ट डालकर अपने फैन्स से भी रिक्वेस्ट की कि वे माही से उन्हें अनब्लॉक करने के लिए कहें. फैन्स की रिक्वेस्ट के बाद भी माही ने जय को अनब्लॉक नहीं किया. 


नहीं छोड़ते एक-दूसरे को छेड़ने का कोई मौका –


माही और जय की लव स्टोरी जितनी खास है उतने ही खास है उनकी छेड़छाड़ के किस्से. जय अक्सर बेटी तारा को लेकर माही की टांग खींचते दिखते हैं. तारा के बर्थडे पर उसने पहले अपने पापा को केक खिलाया था, इस पर जय ने तारा को खूब टीज किया था.


इसी तरह जय और माही ने एक सोशल मीडिया ट्रेंड फॉलो करते हुए तारा को रोड के बीच में हाथ पकड़कर छोड़ा और अलग-अलग दिशा में भागे. इस समय भी तारा अपने पापा के पीछे भागी. ऐसे सारे मोमेंट्स को जय सोशल मीडिया पर शेयर करके माही को छेड़ते रहते हैं. 




माही ने कहा – सुंदर फोटो नहीं डालते जय –


ऐसा लग रहा है माही सारे बदले एक साथ पूरे कर रही हैं. उन्होंने कहा कि जय उनकी अच्छी तस्वीरें इंस्टा पर शेयर नहीं करते इसलिए उन्होंने जय को ब्लॉक कर दिया. दोनों के फैन्स को उनकी यह नोंक-झोंक बड़ी मजेदार दिख रही है. जय के बहुत से फैन्स ने माही से रिक्वेस्ट की जय को ब्लॉक न करें.




जय इस बात पर भी मजाक करते हुए कहते हैं कि, ‘अगर ऐसा मैंने किया होता तो अभी तक न जाने कितना ज्ञान मिल चुका होता. मेरे प्यार तक में कमी है, ये बता दिया गया होगा’. बता दें जय और माही ने साल 2011 में शादी की थी. उनकी एक बेटी है तारा. जय और माही दोनों ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं.


यह भी पढ़ें:


Siddharth Shukla Last Wish: अधूरी रह गई Siddharth Shukla की यह ख्वाहिश, Hina Khan और Gauhar Khan को बताई थी यह खास बात


Money Heist के प्रोफेसर Alvaro Morte आना चाहते हैं भारत, कहीं ये बात...