मुंबई: चंद्रयान-2 अपनी कामयाबी से बस दो कदम ही दूर रह गया. चंद्रयान-2 का लैंडर अपने लक्ष्य से भटक गया इसके बावजूद चंद्रयान ने 95 फीसदी मिशन पूरा कर लिया. लैंडर चांद की सतह से सिर्फ 2.1 किलोमीटर दूर था, तब वो रास्ते से भटक गया और 335 मीटर की दूरी पर उससे इसरो का संपर्क टूट गया. चंद्रयान मिशन को लेकर हर कोई इसरो की तारीफ कर रहा है और जल्द मिशन के सफल होने की बात कह रहा है.


इस बीच टीवी अभिनेत्री महिका शर्मा ने कहा है कि शायद यह सही समय नहीं था, हम जल्द ही सफल होंगे. महिका शर्मा ने कहा, ''इसे असफलता के तौर पर नहीं देखना चाहिए, अगली बार हम और ज्यादा मेहनल और लगन से कोशिश करेंगे और भारत चांद पर अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएगा. मैं इसरो के वैज्ञानिकों को सलाम करती हूं जिनकी वजह से हम इस सफलता तक पहुंच पाए.''


महिका शर्मा ने आगे कहा, ''मुझे कहीं ना कहीं पहले से लग रहा था कि कुछ अच्छा नहीं होगा. मैंने मिशन से पहले वाली रात को एक सपना देखा था. इसमें मैं चांद की तरफ जा रही थी लेकिन जैसे ही मैं उसके करीब पहुंचने वाली थी ना जाने क्या हुआ कि मैं नीचे गिर गई और मेरी आंख खुल गई. इसी के बाद मैं लगातार चंद्रयान मिशन से सफल होने की प्रार्थना कर रही थी.'' उन्होंने कहा मैं अपने देश और वैज्ञानिकों के साथ हूं, एक बात और कि पिक्चर अभी बाकी है.





इसरो प्रमुख बोले- 95% सफल रहा मिशन, लैंडर से संपर्क करने की कोशिश जारी
चंद्रयान को लेकर इसरो प्रमुख के सिवन ने एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए कहा कि मिशन 95% सफल रहा, लैंडर से दोबारा संपर्क करने की कोशिश जारी है. ऑर्बिटर पूरी तरह ठीक है और उसमें 7.5 साल तक काम करने की क्षमता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गगनयान सहित इसरो के सभी मिशन निर्धारित समय पर पूरे होंगे.


पीएम ने बढ़ाया वैज्ञानिकों का हौसला, बोले- ISRO पर देश को गर्व है
विक्रम से इसरो का संपर्क टूटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निराश वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ाया. उन्होंने इसरो के कंट्रोल सेंटर से देश को संबोधित करते हुए कहा कि देश को अपने वैज्ञानिकों पर गर्व है. प्रधानमंत्री ने कहा कहा, ''आप वो लोग हैं जो मां भारती के लिए, उसकी जय के लिए जीते हैं. आप वो लोग हैं जो मां भारती के लिए जूझते हैं. आप वो लोग हैं जो मां भारती के लिए जज्बा रखते हैं. मां भारती का सर ऊंचा हो, इसके लिए पूरा जीवन खपा देते हैं.'' पीएम मोदी ने अचानक भावुक हो गए इसरो चीफ को गले लगाकर ढांढस बंधाया.


यह भी पढ़ें


चंद्रयान 2: इमरान के बड़बोले मंत्री की सोशल मीडिया पर लगी क्लास, पाकिस्तानियों ने भी सुनाई खरी-खरी


देश ने बढ़ाया ISRO का हौसला, सोशल मीडिया पर बोले लोग- 'गिरते हैं शहसवार ही मैदान-ए-जंग में...'


तस्वीरें: जब नम हो गईं पीएम मोदी और ISRO चीफ की आखें, गमगीन हुआ माहौल


पीएम मोदी ने बढ़ाया वैज्ञानिकों का हौसला, कहा- आप लोग पत्थर पर लकीर करने वाले हैं, ISRO पर देश को गर्व है


VIDEO: मोदी के भाषण के बाद भावुक हुए ISRO चीफ सिवन, पीएम ने गले लगाकर थपथपाई पीठ