Tv Actress Molested in Holi Party:  होली की आड़ में अक्सर महिलाओं के साथ गलत हरकतें किए जाने की घटनाएं सामने आती रहती हैं. कई मामलों का खुलासा होली के बाद होता है. वहीं हैरानी की बात है कि टीवी की एक एक्ट्रेस ने होली पर रंग लगाने के बहाने एक एक्टर पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. एक्ट्रेस ने मामले को लेकर पुलिस में भी शिकायत दर्ज करा दी है. हालांकि शिकायत करने वाली एक्ट्रेस की पहचान सामने नहीं आ पाई है और ना ही ये पता चला है कि उन्होंने किस एक्टर के खिलाफ पुलिस में कंप्लेन की है.


होली पार्टी में टीवी एक्ट्रेस के साथ हुई गंदी हरकत
फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक  29 साल की टीवी एक्ट्रेस ने दावा किया है कि 14 मार्च को मुंबई के वेस्ट उपनगर में एक होली पार्टी के दौरान उनके को-एक्टर ने शराब के नशे में उन्हें रंग लगाने की कोशिश की. लेकिन उन्होंने को-एक्टर संग होली खेलने से मना कर दिया. इस पर एक्टर ने उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की थी.


एक्ट्रेस ने पुलिस को दिए बयान में क्या कहा? 
पुलिस को दिए बयान में शिकायतकर्ता एक्ट्रेस ने कहा है, “ नशे में धुत्त होकर को-एक्टर ने मुझे और पार्टी में मौजूद महिलाओं को रंग लगाने की कोशिश की थी. मैंने मना किया और वहां से दूर चली गई थी. मैं पानीपुरी के स्टॉल के पीछे छुप गई थी लेकिन उसने मुझे ढूंढ लिया और वहां रंग लगाने की कोशिश की. मैंने अपने चेहरे को हाथ से ढक लिया था लेकिन उसने मुझे जबरदस्ती पकड़कर चेहरे पर रंग लगा दिया. इसके बाद उसने मुझे आई लव यू कहा और कहा कि देखूंगा तुम्हें मुझसे कौन बचाता है. उसके बाद उसने मुझे गलत तरीके से छुआ. मैं उसे फौरन धकेलकर वॉशरूम भाग गई थी. लेकिन उसकी इस हरकत ने मुझे काफी परेशान कर दिया है.”


पुलिस ने मामले में दर्ज किया केस
पुलिस ने एक्ट्रेस की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. वहीं मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि आरोपी एक्टर को कानूनी नोटिस भेजा गया है और उसके साथ ही होली पार्टी में मौजूद बाकी गेस्ट से भी पूछताछ की जा रही हैं. वहीं पुलिस अब होली पार्टी के सीसीटीवी फुटेज भी चेक कर रही है.


ये भी पढ़ें:-व्हाइट टॉप के साथ डेनिम पहन एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं रकुल प्रीत सिंह, एक्ट्रेस ने कूल अंदाज में दिखाया स्वैग