Mouni Roy Struggle: मौनी रॉय एक ऐसा नाम बन चुकी हैं, जिन्होंने टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है. एक्टिंग के अलावा मौनी अपने ग्लैमरस अंदाज को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहती हैं. मौनी रॉय ने बॉलीवुड में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म गोल्ड से कदम रखा था. नागिन ने टीवी पर वैसे तो कई शोज में काम किया, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी नागिन की भूमिका निभाकर ही मिली. इसी साल मौनी रॉय ने अपने लॉन्गटर्म बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) के संग सात फेरे भी लिए हैं. इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं मौनी के बारे में कुछ अनसुनी बातें...


अपनी पढ़ाई मौनी रॉय (Mouni Roy) ने बंगाल से की है और उसके बाद दिल्ली से उन्होंने ग्रेजुएशन किया. दिल्ली के मिरांडा हाउस से मौनी ने ग्रेजुएशन की है. मौनी के पैरेंट्स चाहते थे कि वो जर्नलिस्ट बनें, इसलिए एक्ट्रेस ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया में मास कम्यूनिकेशन में एडमिशन भी लिया था. हालांकि, मौनी की किस्मत को और ही कुछ मंजूर था और वो बीच में पड़ाई छोड़कर मुंबई चली गई. मौनी रॉय वे भी हर स्टार की तरह अपने करियर की शुरुआत बेहद ही आम तरीके से की थी. मौनी ने भी अपने करियर के शुरुआत शाहिद कपूर की तरह ही बैकग्राउंड डांसिंग से ही की थी.


ये भी पढ़ें:- Anupamaa में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के ट्रैक से डरे हुए थे तोषू, बोले- मैं इसे एक्सेप्ट नहीं कर पा रहा था...


इस फिल्म के सॉन्ग में मौनी रॉय बैकग्राउंड डांसर के तौर पर आई थीं नजर


सबसे पहले अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और भूमिका चावला (Bhumika Chawla) की फिल्म रन के सॉन्ग में मौनी रॉय बतौर डांसर दिखाई दी थीं, उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड का रुख छोड़ टीवी की तरफ रुख कर लिया. मौनी ने काफी वक्त तक स्ट्रगल किया उसके बाद उन्हें एकता कपूर के शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी में कृष्णा तुलसी की भूमिका निभाने के मौका मिला. इस शो में बेशक मौनी ने छोटी सी भूमिका निभाई हो, लेकिन लोगों के दिलों में जगह बनाने में वनो कामयाब साबित हुई. मौनी रॉय ने इस शो के बाद अपने करियर में कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा.


ये भी पढ़ें:- Bigg Boss 16 का हिस्सा बन सकती हैं पुरानी ‘गोपी बहू’, इस खूबसूरत हसीना को भी मिला ऑफर!