लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री निया शर्मा के फैंस के लिए एक दुखद खबर है. हाल ही में अपने शो 'इश्क में मारजावां' के लिए शूटिंग करने के दौरान अभिनेत्री को कुत्तों के हमलों का सामना करना पड़ा. जिसके बाद उन्हें चोटें भी आई हैं.
निया घटना होने के दौरान फिल्मसिटी गोरेगांव में अपनी सह-कलाकार अलीशा पानवार के साथ एक सीन के लिए शूटिंग कर रही थीं. सीन में उन्हें चार जंगली कुत्तों से खुद को बचने की कोशिश करना था. स्थिति तब खराब हो गईं जब निया अपने सोलो शॉट देने के दौरान गिर गईं और कुत्ते उन पर झपट पड़े.
सौभाग्य से उन कुत्तों को प्रशिक्षित किया गया था जिन्होंने निया को काटा नहीं था, मगर कुत्तों के नाखून से उन्हें बुरी तरह से खरोंचे आईं. अभिनेत्री को बाहों और घुटनों में खरोंचे आईं थी मगर स्थिति को सम्भालते हुए वह वहां से भागने में कामयाब रहीं. शॉट के बाद निया ने वेनेटी वैन की तरफ रुख किया जहां इस चोट की वजह से उनकी आखों में आंसू आ गए थे.
रिपोर्ट के अनुसार, सेट पर मौजूद एक डॉक्टर ने निया का इलाज किया. घटना होने के एक घंटे बाद उसे टिटनेस का इंजेक्शन लगाया गया. सीन को पूरा करने के लिए डबल बॉडी शॉट का इस्तेमाल किया गया था. बाद में वह सेट पर वापस आ गईं और उसी दिन बाकी सीन को शूट भी किया.
SpotboyE.com से बात करते हुए निया ने कहा, "मेरे साथ यह बुरा हुआ कि मैं गिर गयी और मेरे हाथ और घुटनों पर कुत्तों के कूदने की वजह से खरोंचे आईं, जिसके लिए मुझे टीटी का इंजेक्शन लेना पड़ा."
यह पहली बार नहीं है जब कुत्तों की तरफ से एक अभिनेत्री पर हमला किया गया है. कुछ महीने पहले सीरियल 'क्या हाल मिस्टर पंचाल' की अभिनेत्री रीना अग्रवाल को एक कुत्ते ने उनकी दाहिनी आंख के नीचे काट दिया था जिसके कारण उन्हें उस शो को छोड़ना पड़ा था.
शूटिंग के दौरान टीवी अभिनेत्री निया शर्मा पर कुत्तों का हमला, बांह और घुटने में आईं है खरोंचे
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क
Updated at:
29 Nov 2018 07:12 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -