सूत्र ने कहा, "पवित्रा अभी ठीक नहीं हैं. पिछले चार-पांच दिनों से अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है."
पवित्रा 'बालवीर रिटर्न्स' में काल लोक की तानाशाह की भूमिका में हैं. यह धारावाहिक सोनी सब पर प्रसारित होता है.
साल 2009 में एमटीवी के शो 'स्प्लिट्सविला' कर चुकीं पवित्रा को इस शो से काफी फेम हासिल हुआ. इसके बाद वह लगातार टीवी शो में नजर आने लगीं. टीवी शो में खास तौर पर एकता कपूर की 'ये है मोहब्बतें' में पवित्रा को एक्टिंग की दुनिया में शाबाशी हासिल हुई.
हाल के दिनों में उनके सीरियल्स की बात करें तो नागिन 3, डायन और बालवीर रिटर्न्स में पवित्रा को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. 'नागिन 3' में वह लीड मेल एक्टर पर्ल वी पुरी के किरदार 'माहिर' की मां का किरदार निभाया था.