नई दिल्ली: ज़ी टीवी के मशहूर सीरियल 'कसम से' में पिया का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रोशनी चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर स्विमिंग पूल की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. रोशनी चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए स्विमिंग पूल में मस्ती करने की तस्वीर को शेयर किया है. इस तस्वीर में रोशनी के साथ उनका बेटा भी दिखाई दे रहा है. रोशनी ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ''समर लव.''


 





आपको बता दें कि रोशनी चोपड़ा ने मशहुर सीरियल 'कसम' से में बानी वालिया की बहन पिया वालिया का किरदार निभाया था. रोशनी 'कॉमेडी नाइट विद कपिल', 'आहट', 'प्यार में ट्विस्ट' जैसे कामयाब सीरियल्स का हिस्सा रही हैं. रोशनी जल्द ही सुनील ग्रोवर के आने वाले शो का हिस्सा भी होंगी.

रोशनी चोपड़ा ने फिल्ममेकर आनंद चोपड़ा से शादी की थी. साल 2012 में रोशनी चोपड़ा ने अपने पहले बेटे को जन्म दिया, जबकि साल 2014 में रोशनी ने अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रोशनी यशराज परिवार से संबंध रखती हैं और इनकी छोटी बहन दिया भी एक्ट्रेस हैं.

देखिए इस एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम की कुछ तस्वीरें-