Rubina Dilaik Pregnancy News: टीवी के मोस्ट फेवरेट कपल्स में से एक रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला के शादी को 4 साल हो गए हैं. दोनों ने धूमधाम से साल 2018 में शादी की थी. शादी के बाद से ही फैंस उन्हें माता-पिता बनते देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब अचानक से रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) के प्रेग्नेंसी के कयास लगाए जा रहे हैं.
क्लीनिक के बाहर स्पॉट हुए अभिनव-रुबीना
दरअसल, रुबीना दिलैक को हाल ही में अपने पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) के साथ मुंबई के एक क्लीनिक में देखा गया. कपल प्रेग्नेंसी क्लीनिक के बाहर स्पॉट किए गए. जैसे ही कपल की तस्वीरें इंटरनेट पर सामने आईं. लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि, शायद रुबीना और अभिनव माता-पिता बनने वाले हैं. हालांकि, ये तो रुबीना दिलैक ही बता सकते हैं कि, ये सच है या नहीं.
रुबीना-अभिनव का लुक
लुक की बात करें तो रुबीना दिलैक नो मेकअप लुक में पति अभिनव के साथ नजर आईं. उन्होंने रिप्ड डेनिम जींस के साथ लेवेंडर कलर का क्रॉप टॉप पहना था. इस दौरान वह बिना मेकअप में दिखीं और उन्होंने बालों में बन बनाया हुआ था. एक्ट्रेस ने अपने लुक को ब्लैक गॉगल्स से पूरा किया था. वहीं, उनके हसबैंड अभिनव शुक्ला गॉगल और कैप के साथ ग्रे शर्ट और डेनिम जींस में दिखे.
‘झलक दिखला जा 10’ की सेकेंड रनर-अप रहीं रुबीना
डांस शो ‘झलक दिखला जा 10’ में रुबीना दिलैक सेकेंड रनर-अप रहीं. इस सीजन का खिताब 8 साल की गुंजन सिन्हा ने जीता. हालांकि, फैंस रुबीना दिलैक को अपना विनर मान रहे थे. रुबीना दिलैक ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ की भी फाइनलिस्ट रह चुकी हैं. उन्होंने ‘बिग बॉस 14’ को भी जीता था. इस शो में अभिनव शुक्ला भी उनके साथ नजर आए थे. शो में ही रुबीना ने अभिनव शुक्ला संग अलग होने की प्लानिंग का खुलासा किया था. हालांकि, बाद में उनके रिश्ते में सुधार आ गया था.
यह भी पढ़ें- MTV Splitsvilla 14: उर्फी जावेद का टूटा दिल, पार्टनर कशिश ठाकुर ने लगाए ऐसे आरोप, रोने लगीं एक्ट्रेस