रुपाली गांगुली पर दो बाइकसवारों ने किया हमला, तोड़े कार के शीशे
टीवी शो 'साराभाई वर्सेस साराभाई' और 'परवरिश' के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री रुपाली गांगुली के साथ बीते दिनों एक हादसा हुआ है. मुंबई के वर्सोवा में दो बाइक सवार बदमाशों ने अभिनेत्री के कार पर हमला कर दिया. उस दौरान अभिनेत्री अपने पांच साल के बेटे रुद्रांश को स्कूल ले जा रही थीं, तब बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें कर पर उनकी कार पर हमला कर दिया. हमले में कार की शीशे भी उन बदमाशों की तरफ से फोड़ दिए गए.
#spiritofmumbai does not exist!!!! The people just stood there watching a two women and child being attacked in a car being by two #scums!I was on my way to drop my son to school at 8.20am! They all just stood and saw the #tamasha! Not one person came to help or intervene!! pic.twitter.com/HumDVdFUWt
— Rupali Ganguli (@TheRupali) August 4, 2018
इस हादसे में अभिनेत्री को गंभीर चोटें आई हैं. हालांकि, हमले के बाद पुलिस उन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
Went with my crying child straight to #versovapolice and filed and FIR.. seeing the state of my car and me bleeding they all rushed to help...but all they had was this screenshot from #goodshepardchurch.. we went back to the spot and looked for the #spiritofmumbai @MumbaiPolice pic.twitter.com/G3A94OaDLM
— Rupali Ganguli (@TheRupali) August 4, 2018
दरअसल उस वक्त बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रही अभिनेत्री को दो बाइकसवारों ने उनकी कार रुकवाई, फिर उनकी कार के शीशे तोड़ दिए. इस हादसे में रुपाली घायल हो गई है, और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, इस हादसे के बाद पुलिस उन बदमाशों को पकड़ने में कामयाब ही है.
These were the guys! The one on the left broke the glass with a punch ! Wish he would put his strength to better use than scaring women and children #RoadRage @MumbaiPolice pic.twitter.com/Kn6GeETjJh
— Rupali Ganguli (@TheRupali) August 4, 2018