दिल्ली से मुंबई पहुंच Sakshi Tanwar ऐसे बनीं घर-घर की 'पार्वती', पहली सैलरी जान उड़ जाएंगे होश
Sakshi Tanwar Career: साक्षी तंवर छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी एक्टिंग का जादू बिखेर चुकी हैं. लेकिन एक्टिंग में करियर बनाने के लिए साक्षी को काफी स्ट्रगल भी करना पड़ा है.
Sakshi Tanwar Unknown Facts: टीवी इंडस्ट्री से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. साक्षी की गिनती उन एक्ट्रेस में होती है जो किसी एक कैरेक्टर तक बंधकर नहीं रह सकती. एक तरफ जहां कहानी घर-घर की (Kahaani Ghar Ghar Kii) में साक्षी तंवर ने पार्वती बन लोगों के दिलों पर राज किया, वहीं दंगल में पहलवान बेटियों की मां के कैरेक्टर में भी उन्हें खूब सराहा गया. आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं साक्षी तंवर की जर्नी ....
साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) ने एक्टिंग से अपने करियर की शुरुआत नहीं की थी बल्कि उन्होंने सेल्स ट्रेनी के तौर पर अपनी पहली जॉब दिल्ली में की थी. इस जॉब में साक्षी को 900 रुपये मिले थे. एक इंटरव्यू में बात करते हुए साक्षी ने कहा था कि वो जॉब उनके लिए समर कैंप की जॉब जैसा था. 1990 में उन्होंने 12वीं की पढ़ाई खत्म की थी, उसी दौरान उन्हें ये जॉब ऑफर हुई थी. दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से साक्षी ने अपनी पढ़ाई की है. जब साक्षी को पहली सैलरी मिली थी, तो उससे उन्होंने साड़ी खरीदी थी. साक्षी को जब भी वक्त मिलता है वो दिल्ली जरूर जाती हैं.
ये भी पढ़ें:- ईरानी महिलाओं के आंदोलन के समर्थन में उतरीं प्रियंका चोपड़ा, लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर लिखी ये बात....
इंजीनियर बनना चाहती थीं साक्षी तंवर
साक्षी शुरू में एक्ट्रेस नहीं बल्कि इंजीनियर बनना चाहती थीं, जिसके लिए उन्होंने तैयारी भी की थी और एग्जाम भी दिए थे. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था वो एग्जाम पास नहीं कर पाईं, इस वजह से इंजीनियरिंग कॉलेज में उन्हें एडमिशन नहीं मिल पाया. साक्षी ने उसके बाद एक्टिंग की तरफ अपना रुख कर लिया. शुरुआती दिनों में जब साक्षी दिल्ली से मुंबई आई थीं तो काफी स्ट्रगल करना पड़ा था. बहुत ही मुश्किलों के बाद उन्हें टीवी शोज में काम मिला था. हालांकि, साक्षी को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली एकता कपूर के शो कहानी घर घर की में पार्वती की भूमिका निभाकर.