टीवी अभिनेत्री सारा खान अपनी बहन आयरा और मां सीमा के साथ इस सीरियल से करेंगी वापसी
मुंबई: स्टार प्लस के सीरियल 'सपना बाबुला का - बिदाई' में नजर आने के बाद टीवी अभिनेत्री सारा खान घर-घर में मशहूर हो गई हैं. बिदाई के अलावा सारा कलर्स टीवी के शो 'ससुराल सिमर का' और 'शक्ति' जैसे सीरियल में भी शिरकत कर चुकी हैं. अभिनेत्री सारा खान अपने आने वाले सीरियल 'बिची बी' को लेकर काफी उत्साहित हैं. दरअसल बात यह है कि इस सीरियल में उनके साथ उनकी बहन आयरा तो नजर आएंगी ही साथ ही साथ उनकी मां सीमा खान भी इस सीरियल से डेब्यू करने वाली हैं.
बाता दें इस सीरियल में सारा की असली मां सीमा खान ही उनकी मां की भूमिका निभाते दिखाई देंगी.
सारा ने कहा, "मैं आने वाले सीरियल 'बिची बी' के लिए बहुत उत्साहित हूं. मेरी बहन आयरा के बाद मेरा मां ने आखिरकार शो के लिए हां कह दिया. हमारी मां की भूमिका के लिए हम किसी को तलाश रहे थे. कई कलाकारों को अस्वीकार करने के बाद, हमने अपनी असली मां को ही पर्दे की मां के लिए भी चुना."
उनकी मां सीमा को एक्टिंग का एक्सपीरियंस नहीं है. उन्होंने कहा, "मैंने कभी कैमरे का सामना नहीं किया. मैंने अपनी बेटियों के लिए शो में काम के लिए हां कहा. मैं अपने पहले शो के लिए नर्वस हूं."