वीडियो में श्रद्धा अपने दो दोस्तों को साथ फिल्म ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ के मशहूर गाने ‘पिया पिया’ पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. प्रीती जिंटा और रानी मुखर्जी के इस हिट गाने पर श्रद्धा जब ताल से ताल मिलाना शुरू करती हैं तभी उनकी दोस्त के हाथ से उन्हें चोट लग जाती है.
गाने के बीच में चोट लगने वाला ये वीडियो इंस्टाग्राम पर पिछले 11 घंटो में 3 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. आपको बता दें कि श्रद्धा आर्या इस वक्त मशहूर सीरियल कुंडली भाग्य में प्रीतो अरोड़ा का किरदार निभा रही हैं.
17 अगस्त 1987 में जन्मी श्रद्धा इससे पहले टीवी सीरियल ‘मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की’, ‘तुम्हारी पाखी’ और ‘ड्रीम गर्ल’ में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वो फिल्म ‘पाठशाला’ और ‘निशब्द’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.