संडे को छुट्टी मांगी तो मेकर्स ने टीवी शो से निकाला, इस एक्ट्रेस ने बताई इंडस्ट्री की 'सच्चाई', किया बड़ा खुलासा
TV Actress Shubhaavi Choksey: शुभावी चौकसी 'कसौटी ज़िंदगी के 2', क्योंकि सास भी कभी बहू थी, तीन बहुरानियां और कहानी घर घर की में नज़र आ चुकी हैं.
![संडे को छुट्टी मांगी तो मेकर्स ने टीवी शो से निकाला, इस एक्ट्रेस ने बताई इंडस्ट्री की 'सच्चाई', किया बड़ा खुलासा TV Actress Shubhaavi Choksey says I lost out on two shows because I asked for a Sunday off संडे को छुट्टी मांगी तो मेकर्स ने टीवी शो से निकाला, इस एक्ट्रेस ने बताई इंडस्ट्री की 'सच्चाई', किया बड़ा खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/14/b9b4ba259a20e38d6a855e8f9b2b2f40_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रविवार का दिन हर शख्स अपने दोस्तों और परिवार के साथ बिताने की ख्वाहिश रखता है, लेकिन काम की वजह से कई लोग ऐसा कर नहीं पाते. मगर किसी टेलिविज़न एक्ट्रेस को संडे की छुट्टी मांगने पर शो से ही निकाल दिया गया हो, इस बात पर शायद आपका यकीन करना मुश्किल हो जाए. हालांकि ये सच है. ऐसी घटना घटी है टीवी एक्ट्रेस शुभावी चौकसी (Shubhaavi Choksey) के साथ. उन्होंने मेकर्स से जब रविवार के दिन छुट्टी देने के लिए कहा तो उन्हें शो से ही बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
शुभावी चौकसी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि रविवार के दिन छुट्टी मांगने पर मुझे दो शोज़ से बाहर निकाल दिया गया. हालांकि एक्ट्रेस ने कहा कि मैं मेकर्स की परेशानी समझती हूं, लेकिन मुझे छुट्टी की ज़रूरत है क्योंकि मुझे अपने बेटे की देखभाल करनी है. शुभावी चौकसी का कहना है कि वो रविवार के दिन अपने दोस्तों और परिवार के साथ बितानी चाहती हैं.
शुभावी ने इस दौरान कहा कि टीवी इंडस्ट्री में काम करने वालों को भी वीकली ऑफ मिलना चाहिए. उन्होंने कहा सही तो ये होगा कि लोगों को संडे को छुट्टी दी जाए. उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में रविवार के दिन भी काम किया है. उन्होंने कहा कि मेरा बेटा हुआ है इसलिए मैंने सोचा था कि बेटे और पति के साथ वक्त बिताने के लिए मैं एक दिन छुट्टी लूंगी. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि कई मेकर्स ने उनकी मांग को माना और उन्हें रविवार को छुट्टी दी.
आपको बता दें कि शुभावी चौकसी 'कसौटी ज़िंदगी के 2', क्योंकि सास भी कभी बहू थी, तीन बहुरानियां और कहानी घर घर की में नज़र आ चुकी हैं. इन दिनों शुभावी 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में नज़र आ रही हैं. शुभावी ने कहा है कि उन्होंने साल 2012 से ही रविवार की छुट्टी लेना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि ये उनके लिए बेहद ज़रूरी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)