(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ओल्डएज होम में दिवाली मनाएंगी टीवी अभिनेत्री शुभांगी अत्रे
दिवाली के त्योहार ने दस्तक दे दिया है और 'भाभी जी घर पर है!' फेम अभिनेत्री शुभांगी अत्रे इसे मुंबई में स्थित एक वृद्धाश्रम में मनाने के लिए उत्साहित हैं.
मुंबई: दीवाली का त्योहार आते ही क्या खास और क्या आम हर कोई अपने-अपने तरीके त्योहार की खुशियों को मनाने में जुट जाता है. ऐसे में टीवी जगत की अभिनेत्रियां कैसे पीछे रह सकती हैं. जी हां, दिवाली के त्योहार ने दस्तक दे दिया है और 'भाभी जी घर पर है!' फेम अभिनेत्री शुभांगी अत्रे इसे मुंबई में स्थित एक वृद्धाश्रम में मनाने के लिए उत्साहित हैं.
इस बारे में खास बात करते हुए शुभांगी ने कहा, "हिंदुओं के त्योहारों में दिवाली सबसे शानदार है. रोशनी का त्योहार होने के अलावा और नई शुरुआत का स्वागत करने के अलावा, मैं इसे खुशियों को साझा करने के त्योहार के रूप में भी देखती हूं. हर साल इस त्योहार के दौरान, मैं किसी जगह कुछ नया दान करने की परंपरा का पालन करती हूं. पिछले साल मैंने एक एनजीओ में छोटे-छोटे बच्चों के लिए कपड़े दान में दिए थे और इस साल एक वृद्धाश्रम में नए कपड़े और दीयों को गिफ्ट में देने की मेरी योजना है."
उन्होंने कहा, "मैंने अपने दादा-दादी को उस वक्त खुशियों में देखा है जब हम उनके साथ दिवाली मनाते हैं, मैं दूसरे लोगों को भी यही खुशी देना चाहती हूं, जो शायद अपने बच्चों के साथ इस उत्सव को मनाने की चाह रखते हैं."
दिवाली पर शुभांगी अपने शो के सह-कलाकारों के साथ एंजॉय करती नजर आने वाली हैं.
View this post on InstagramMere do Anmol Ratan😉😉 #bhabhijigharparhai @iaasifsheikhofficial @rohitashvgour @andtvofficial
उन्होंने कहा, "भाबीजी घर पर है के सेट पर हमारा एक विशेष उत्सव है! इस बार हम बैचलर पार्टी खेलने के लिए समय निकालेंगे. मेरे परिवार के कुछ सदस्य इंदौर से भी आए हैं और मैं वास्तव में बहुत खुश हूं." उनकी मौजूदगी हम इस बार दिवाली मनाएंगे. मैं वास्तव में इस त्यौहार का आनंद लेने के लिए उत्सुक हूं."