लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने इस महीने की शुरुआत में तब सुर्खियों बटोरीं, जब उन्होंने अपने पति अभिनव कोहली के खिलाफ अपनी 19 साल बेटी पलक को अपमानित करने के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराया था. उस दौरान इंटरनेट पर हर तरफ उनसे जुड़ी खबरों की धूम थी. अभिनेत्री उन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से काफी तनाव में थीं, लेकिन ऐसा लगता है कि कुछ हफ्तों के बाद अभिनेत्री की जिंदगी सामान्य हो गई है.


श्वेता ने एक खुशनुमा तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जहां वह अपने हाथ में एक किताब के साथ कॉफी और सैंडविच का आनंद ले रही हैं. अभिनेत्री के चेहरी की खुशी से उनके मिजाज का अनुमान लगाया जा सकता है.


देखें श्वेता की तस्वीर





हाल ही में अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से अपने सह-कलाकार और अच्छे दोस्त करणवीर बोहरा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.



अभिनव कोहली के मद्देनजर इस पूरी घटना के बाद श्वेता का यह पहला सोशल मीडिया पोस्ट है. जबकि उनकी पलक भी सोशल मीडिया पर अपनी शानदार तस्वीरें शेयर करती रही हैं.


देखें पलक की तस्वीर





बता दें श्वेता तिवारी ने अपने दूसरे पति अभिनव कोहली के खिलाफ घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए और 11 अगस्त, 2019 को अपनी 19 साल बेटी पलक को परेशान करने का आरोप लगाया. अभिनेत्री ने समता नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है. इस केस के मद्देनजर पुलिस ने कार्रवाई करने के लिए श्वेता के पति अभिनव को हिरासत में लिया था.


हालांकि, अभिनव को एक दिन बाद जमानत दे दी गई. इस बीच पलक ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है और यह स्पष्ट करते हुए अपने सौतेले पिता की तरफ से की गई कथित छेड़छाड़ के बारे में इंस्टाग्राम पर खुलासा किया था.