Tunisha Sharma Death Case: टीवी ऐक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत की खबर ने सबको हिला डाला है. तुनिषा शर्मा के करीबी दोस्त से लेकर को- स्टार और फैंस तक, उनकी यादों में डूबे नजर आ रहे हैं. 24 दिसंबर को सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाली तुनिषा ने सबके दिमाग में कई सवाल खड़े कर दिए हैं. हाल ही में तुनिषा शर्मा की खास दोस्त और 'ना उम्र की सीमा हो' में अंबा के किरदार में नजर आ रहीं स्नेहा वाघ  ने एक्ट्रेस की मौत पर दुख जताया है साथ ही बताया है कि असल जिंदगी में तुनिषा (Tunisha Sharma) कितनी फन लविंग लड़की थीं.


तुनिषा और स्नेहा ने टीवी सीरियल 'शेर-ए-पंजाब: महाराजा रणजीत सिंह' में एक साथ काम किया था. दोनों की दोस्ती इस सीरियल के सेट पर काफी अच्छी हो गई थी. हाल ही में स्नेहा ने तुनिषा के बारे में बात करते हुए बताया है कि वह बेहद खुशमिजाज दिल की लड़की थीं लेकिन आप जानते हैं हर इंसान के दो अलग फेज होते हैं. एक वो जो दुनिया को दिखाता है और दूसरा वह जो दुनिया से छुपाए रखता है. 






हिंदुस्तान टाइम्स से हुई बातचीत में स्नेहा (Sneha Wagh) कहती हैं कि - तुनिषा काफी खुश रहने वाली लड़की थीं. हम दोनों ने एक साथ काम किया हुआ है. पर आप जानते हैं हर चीज के दो पहलू होते हैं. इंडिया में मेंटल हेल्थ को अभी भी इतनी तवज्जो नहीं दी गई है. लोग अपनी मेंटल हेल्थ को इग्नोर करते हैं. मैं उनकी मां को जानती हूं... मुझे यह खबर सुन बेहद दुख हो रहा है. 


स्नेहा आगे कहती हैं कि- हमें एक ऐसी सोसाइटी में रहते हैं जहां लोग हमें सिर्फ हमेशा खुश देखना चाहते हैं और जिस वक्त हम बुरे दौर से गुजर रहे होते हैं तो हमें जज करते हैं और हमारे ऊपर कमेंट पास करते हैं... एक्टर होने के नाते हम पहले स्पॉट हो जाते हैं... हमें इन बातों का मजाक ना उड़ाते हुए मेंटल हेल्थ को सीरियसली लेना शुरू करना पड़ेगा.


यह भी पढ़ें- Ridhi Dogra Job: एक्टिंग से पहले ये काम करती थीं रिद्धि डोगरा, Boss की इस बात से खफा होकर छोड़ दी थी जॉब