Surbhi Chandna OTT Debut: टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना इश्कबाज से काफी पॉपुलर हुई हैं. इस सीरियल में एक्ट्रेस के किरदार को काफी पसंद किया गया था. टीवी पर तो सुरभि अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर ही रही हैं लेकिन अब उनके फैंस के लिए एक गुड न्यूज आई है. सुरभि टीवी के बाद अब एक कदम आगे बढ़ाने जा रही हैं. एक्ट्रेस जल्द ही ओटीटी पर अपना डेब्यू करने जा रही हैं. 

सुरभि चंदना कर रही ओटीटी डेब्यू 
जी हां, सुरभि चंदना अब अपना ओटीटी डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. एक्ट्रेस जल्द ही पॉपुलर सीरीज में नजर आएंगी. ये सीरीज 'रक्षक- इंडियाज ब्रेव्स चैप्टर 2' है. इस सीरीज में बरुण सोबती लीड रोल में हैं. सीरीज से बरुण का फर्स्ट लुक भी आज यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर जारी कर दिया गया है. इस सीरीज में सुरभि बरुण सोबती के अपोजिट नजर आएंगी. 






सीरीज का फर्स्ट लुक हुआ जारी 
बरुण ने खुद अपने फर्स्ट लुक को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इस पोस्टर में एक्टर इस पोस्टर में बरुण को जूनियर कमीशंड ऑफिसर नायब सूबेदार सोमबीर सिंह के रुप में दिखाया गया है. पोस्टर में एक्टर राइफल ताने नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर के साथ बरुण ने कैप्शन में लिखा है- 'एक और रक्षक को सेलेब्रट करने का टाइम आ गया है. रक्षक इंडिया ब्रेव चैप्टर 2 देखने को लिए तैयार हो जाए. इस सीरीज में वो नायब सूबेदार सोमबीर सिंह..द अनसंग हीरो जल्द आ रही है'.

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी सीरीज
सीरीज की कहानी की बात करें तो, इस सीक्वल में कुलगाम ऑपरेशन को उजागर किया जाएगा. ये एक अवर्गीकृत सेना मिशनों की सच्ची घटनाओं पर आधारित है. ये सीरीज अमेजन मिनी टीवी पर स्ट्रीम होगी. फिलहाल अभी इसकी रिलीज डेट फाइनल नहीं आई है. 

सुरभि चंदना वर्क फ्रंट
सुरभि चंदना के वर्क फ्रंट की बात करें तो, वो इश्कबाज में लीड किरदार में नजर आई थीं. इस सीरियल के बाद एक्ट्रेस को एकता कपूर के नागिन 4 में देखा गया. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत कुबूल है सीरियल से की थी. फिलहाल वो अभी अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. सुरभि जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड संग सात फेरे लेने वाली हैं. इससे पहले ही उनके ओटीटी डेब्यू ने उनके फैंस को और खुश कर दिया है. 

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: अभिषेक ने मन्नारा के सामने खोली मुनव्वर की पोल, बोले- 'इसने तो बहुत ट्राई मारी आप पर'