स्ट्रगल के दिनों को याद कर जब Surbhi Chandna का छलका था दर्द, बोलीं- चलती शूटिंग से मेकर्स करने वाले थे बाहर
Surbhi Chandna Fact: सुरभि चंदना बेशक अब टीवी की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब सुरभि (Surbhi) को शूटिंग के दौरान शो से निकालने का प्लान बनाया जा रहा था.
![स्ट्रगल के दिनों को याद कर जब Surbhi Chandna का छलका था दर्द, बोलीं- चलती शूटिंग से मेकर्स करने वाले थे बाहर Tv Actress Surbhi Chandna Struggle Story Personal Life Read All Details Here स्ट्रगल के दिनों को याद कर जब Surbhi Chandna का छलका था दर्द, बोलीं- चलती शूटिंग से मेकर्स करने वाले थे बाहर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/26/44ccbd15ae1a5b9e98a074bdd78265ef1661522684649280_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Surbhi Chandna Struggle: टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेस में सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) की गिनती होती है. हर कोई सुरभि चंदना के संग काम करना चाहता है, लेकिन एक वक्त ऐसा था जब मेकर्स उन्हें अपने शो में कास्ट नहीं करना चाहते थे. सुरभि ने स्टार प्लस के शो इश्कबाज़ (Ishqbaaaz) में अनिका बन सबका दिल जीता, मगर कभी मेकर्स ने उन्हें शो की शूटिंग तक से निकालने की कोशिश की थी. सुरभि ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में खुलासा किया था. इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं सुरभि की स्ट्रगल स्टोरी.. इंटरव्यू के दौरान सुरभि ने बताया था कि करियर के शुरुआती दौर में उन्हें काफी कुछ झेलना पड़ा था. एक बार तो ऐसी नौबत आ गई थी, जब उन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा से लगभग बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था.
सुरभि (Surbhi) मुंबई की रहने वाली हैं, ऐसे में कॉलेज के दौरान ही उन्होंने मॉडलिंग करियर की शुरुआत कर दी थी. शुरुआती दौर में तो सुरभि ने कई छोटे मोटे विज्ञापन में काम किया, उसके बाद एक्ट्रेस ने टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा. सबसे पहले उन्हें टीवी पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो में ब्रेक मिला था. दरअसल सुरभि को तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में साल 2009 में एक छोटा सा रोल ऑफर हुआ था. सुरभि को अपने कैरेक्टर की लाइन्स याद नहीं हो पा रही थीं, जिसकी वहज से मेकर्स को काफी गुस्सा आ गया था. उस दौरान लगभग सुरभि को शो से निकाला जाने वाला था.
ये भी पढ़ें:- Ananya Pandey के लिए बॉयफ्रेंड ढूंढ लाईं रिंकू भाभी, लड़का देख 'लाइगर' एक्ट्रेस के उड़े होश
मां के सपोर्ट से सुरभि को मिली करियर में सफलता
सुरभि (Surbhi) को जब इस बारे में पता चला, तब उनकी मां ने उन्हें लाइनें याद कराईं. सुरभि को उसके बाद उनके काम के लिए काफी सराहा गया. सुरभि को उनकी मां से जो सपोर्ट मिला, उसकी वजह से उन्हें आगे काम मिलने लगा. सुरभि का शुरुआती दौर बेशक स्ट्रगल से भरा रहा हो, लेकिन अब उनकी गिनती टीवी की टॉप एक्ट्रेस में होती है. सुरभि को टीवी पर आखिरी बार एकता कपूर के शो नागिन 5 (Naagin 5) में देखा गया था. इस शो में सुरभि चंदना और शरद मल्होत्रा (Sharad Malhotra) की केमिस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. सुरभि चंदना के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही वो शेरदिल शेरगिल में नजर आने वाली हैं. इस शो में सुरभि के संग धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) दिखाई देने वाले हैं, शो को कलर्स चैनल पर प्रसारित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- Anupamaa के आगे घुटने टेककर माफी मांगेगी बरखा, आखिर क्या होगा भैया-भाभी के लिए अनुज का फैसला?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)