TV Actress Surbhi Tiwari Divorce: 'एक रिश्ता साझेदारी का' जैसे टीवी शो में नजर आईं अभिनेत्री सुरभि तिवारी (Surbhi Tiwari) के तलाक लेने की खबरें हैं. अभिनेत्री ने पति पर धोखा देने और घरेलू हिंसा जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. बता दें कि अभिनेत्री ने साल 2019 में बिजनेसमैन और पायलेट प्रवीण सिन्हा के साथ शादी की थी. प्रवीण दिल्ली के रहने वाले हैं. सुरभि ने शादी के कुछ सालों बाद ही ससुराल वालों पर झूठ बोलने के आरोप लगाए हैं.
टाइम ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक सुरभि ने शादी के चंद दिनों बाद ही समझ लिया कि वह और प्रवीण एक-दूसरे के लिए सही नहीं हैं. पति ने यूं तो शादी के बाद उनके साथ मुंबई शिफ्ट होने की बात कही थी लेकिन बाद में शिफ्ट होने से मना कर दिया. वह पति के साथ दिल्ली आईं तो यहां उन्हें एक-एक पैसे के लिए तरसाया गया. पति ने पैसे ही देने बंद कर दिये साथ ही ससुराल वालों सब गहने और जेवर जब्त कर लिया.
सुरभि ने पति, सास और ननद पर मारपीट के भी आरोप लगाए हैं. उन्होंने 20 जून को ससुराल वालों के खिलाफ मुंबई के वर्सोवा थाने में FIR दर्ज करवाई है. वहीं 12 मई को मुंबई की एक कोर्ट में घरेलु हिंसा की शिकायत भी दर्ज करवाई है.
सुरभि ने मीडिया को बताया कि, मेरे ससुराल वालों ने मेरा स्त्रीधन भी मुझे नहीं दिया, जो लड़के-लड़की को शादी के दिन शगुन के तौर पर मिलता है. साथ ही मेरे पैसे और जेबर जब्त कर लिए. अगर मुझे पैसे दिए होते तचो मुझे अपने सोने के जेवर बेचकर अपना मेडिकल का खर्च नहीं उठाना पड़ता.
दूसरी तरफ सुरभि के पति प्रवीण ने इस मामले पर कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया.