Urvashi Dholakia Struggle Story: फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले लगभग हर किसी की अपनी कहानी होती है. किसी को आर्थिक संघर्ष करना पड़ता है तो किसी की पर्सनल लाइफ शुरू से डिस्टर्ब रहती है. कुछ समय पहले टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोकलिया ने भी अपने जीवन के कुछ किस्से सुनाए थे. उन्होंने बताया था कि कम उम्र में उन्हें किस तरह से इंडस्ट्री में सर्वाइव करना पड़ा था.
एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया ने बताया था कि कम उम्र में मां बनने के बाद उनके ऊपर दो बच्चों की जिम्मेदारी थी. काम करना उनकी मजबूरी बनी लेकिन जब लोग उन्हें पहचानने लगे तो और बच्चे बड़े हुए तो सब ठीक हो गया.
उर्वशी रतौला के तलाक के बाद का संघर्ष
सिद्धार्थ कनन के टॉक शो में उर्वशी ढोलकिया ने अपने जीवन के कुछ ऐसे अनसुने किस्से सुनाए थे जिन्हें सुनकर फैंस हैरान हो सकते हैं. सिद्धार्थ कनन ने उर्वशी से पूछा, 'कितने साल की उम्र में आपकी शादी हुई?' इसपर उर्वशी ने 16 साल की उम्र कहा. फिर सिद्धार्थ कनन ने पूछा, 'किसी के साथ आप प्यार में पड़ी थीं या घरवालों ने अरेंज कराई थी?' इसपर एक्ट्रेस ने जवाब दिया, 'ना ना अरेंज तो बिल्कुल नहीं था. ये लव मैरिज थी और उन्हें मैं पिछले 1 साल से जानती थी. उस समय 1 साल में ही अंडरस्टैंडिंग बैठ जाती थी, मैं आज से 26-27 साल पहले की बात कर रही हूं.'
फिर सिद्धार्थ ने कहा कि अच्छा 16 में शादी कर ली थी तो उर्वशी ने कहा कि हां और 17 में बच्चे हो गए थे. सिद्धार्थ ने हैरान होकर कहा कि 17 की उम्र में दो बच्चों की जिम्मेदारी होना बड़ी बात है. उर्वशी ने कहा, '17 साल की उम्र मैं 2 बच्चों की मां बन चुकी थी और 18 की उम्र में मेरा तलाक हो गया था.'
उर्वशी ने आगे कहा, 'उस समय बहुत मुश्किल होती थी मेरे पापा-मां ने बहुत साथ दिया लेकिन बच्चों की परवरिश के लिए मुझे काम तो करना ही था. इसलिए शुरुआत में जो काम मिलता था वो कर लेती थी.' उर्वशी ने उन दिनों को याद करते हुए कहा, 'जब कोई नया-नया इंडस्ट्री में आता है तो परेशानी तो होती ही है लेकिन मेरी मजबूरी थी तो मैं काम करती गई जो रोल मिलते थे एक्सेप्ट कर लेती थी. लड़की होने के नाते परेशानियां तो बहुत हुईं लेकिन क्या करती मजबूरी भी थी तो करना पड़ता था.'
बता दें, उर्वशी ढोलकिया ने 'कभी सौतन कभी सहेली' से लोकप्रियता मिली थी. उन्होंने 'कसौटी जिंदगी की' में कमोलिका का रोल बेहतरीन निभाया था. इसके अलावा उन्होंने 'चंद्रकांता', 'नागिन 6', ' देख भाई देख' और 'मेहंदी तेरे नाम की' जैसे सुपरहिट शोज किए हैं.
यह भी पढ़ें: इन बॉलीवुड गानों के बिना अधूरी है होली की मस्ती, अमिताभ-शाहरुख के गानों की बनाएं प्लेलिस्ट