TV Actress Vaishali Thakkar Suicide: टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर (Vaishali Thakkar) ने रविवार को अपने इंदौर के घर में सुसाइड कर ली थी. वैशाली 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'ससुराल सिमर का' जैसे टॉप रेटिंग वाले शो में काम कर चुकी थीं. 29 साल की वैशाली अपने कमरे में पंखे से लटकी मिली थीं. वहीं एक्ट्रेस के सुसाइड जैसे कदम उठाने से उनके परिवार ही नहीं बल्कि फैंस और दोस्त भी सदमें में हैं. इन सबके बीच पुलिस को वैशाली के कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उन्होंने अपनी आत्महत्या की वजह और जिम्मेदार लोगों के नाम भी लिखे हैं. चलिए जानते हैं वैशाली ठक्कर सुसाइड केस में अब तक क्या-क्या हुआ है.
पुलिस को मिला था सुसाइड नोट
पुलिस ऑफिसर आरडी कंवा ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया था कि साईबाग कॉलोनी के लोकल रेजिडेंट्स ने पुलिस को खबर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ठक्कर के घर का दरावाजा तोड़ा और अंदर का नजारा देखकर हर कोई हैरान रह गया था. वैशाली के कमरे में पंखे से लटकी हुई थीं. इसके बाद फौरन वैशाली की शव को नीचे उतारा गया और पुलिस उन्हें हुआ पाया एमवाय अस्पताल ले गई लेकिन डॉक्टरों ने वैशाली को मृत घोषित कर दिया. वहीं जांच के दौरान पुलिस को वैशाली के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला था. एक्ट्रेस ने "आपको मेरी कसम खुश रहें आई क्विट'' लिखकर आत्महत्या कर ली थी.
सुसाइड नोट में वैशाली ने क्या लिखा था
वैशाली ने सुसाइड नोट में अपने घर के पास में ही रहने वाले कारोबारी राहुल नवलानी और उनकी पत्नी दिशा नवलानी पर हैरेस करने के आरोप लगाए हैं. वैशाली ने लिखा है, “राहुल मुझे परेशान कर रहा है. उसने मेरी दोस्ती का फायदा उठाया और मुझे इतना परेशान किया कि मैं आत्महत्या का कदम उठा रही हूं. राहुल ने धोखे से मेरे फोटो ले लिए थे. उसन ये फोटो मेरे मंगेतर अभिनंदन को भी भेज दिए थे जिसके बाद मेरी सगाई टूट गई थी.” वैशाली ने यह भी लिखा है की 'एक बेटी नहीं रहेगी तो उससे जुड़ी परेशानियां भी नहीं रहेगी. आई क्विट मां, आई लव यू पापा, मां, आपको मेरी कसम खुश रहें. आई क्विट.
पुलिस ने क्या कार्रवाई की
सुसाइड नोट मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 306 के तहत केस दर्ज कर लिया था. वहीं पुलिस ने रविवार को आरोपी राहुल नवलानी को हिरासत में भी ले लिया था. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ करने में जुटी हुई है. पुलिस ने वैशाली का सुसाइड नोट, डायरी और फोन भी जब्त कर लिए हैं. पुलिस वैशाली के सुसाइड नोट में लगाए गए आरोपों की भी बारीकी से जांच कर रही है. पुलिस का ये भी कहना है कि जरूरत पड़ने पर परिजनों के अलावा सुसाइड नोट में जिन लोगों के नाम हैं उनसे भी पूछताछ की जाएगी. पुलिस जब्त मोबाइल की कॉल रिकॉर्डिंग और मैसेज की भी जांच कराएगी.
वैशाली ठक्कर ने कई हिट सीरियल्स में किया है काम
वैशाली ठक्कर पिछले कई सालों से टीवी इंडस्ट्री पर राज कर रही थीं. उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट सीरियल्स में काम किया है. उन्हें 'सुसराल सिमर का' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जैसे टीवी सीरियल्स के अलावा 'सुपर सिस्टर्स', 'विश या अमृत', 'मनमहोनी 2' और 'ये है आशिकी' में भी नजर आ चुकी थीं.
ये भी पढ़ें:-'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सामने आया सुसाइड नोट