Veena Kapoor : बीते दिनों मनोरंजन जगत से एक बेहद ही चौंकाने वाली घटना सामने आई. ऐसा बताया जा रहा था कि एक्ट्रेस वीणा कपूर अब इस दुनिया में नहीं हैं. ऐसी अफवाहें थीं कि वयोवृद्ध एक्ट्रेस वीणा के बेटे ने प्रॉपर्टी के सिलसिले में उनकी हत्या कर दी. लेकिन अब 'मृत' बताई जाने वाली एक्ट्रेस वीणा ने मुंबई पुलिस का दरवाजा खटखटाया है. एक्ट्रेस वीणा ने उन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया जिन्होंने उनकी मौत की झूठी अफवाह फैलाई है.
बीते दिनों ऐसी खबर थी कि एक्ट्रेस वीणा कपूर मुंबई के जुहू इलाके में मृत पाई गई हैं. हालांकि, यह खबर महज एक अफवाह थी. कथित तौर पर उनके बेटे सचिन कपूर पर कई संगीन इल्जाम लगे थे कि अपनी मां की प्रॉपर्टी को हथियाने के लिए उन्होंने उनका कत्ल कर दिया. लेकिन इन सभी अफवाहों का खंडन करते हुए एक्ट्रेस वीणा कपूर ने खुद अपने जीवित होने का सबूत दिया है.
वीणा कपूर का एक्टिंग करियर
अनुभवी अभिनेत्री को कई लोकप्रिय भारतीय टेलीविजन सीरीज में खास तौर पप 2000 के दशक के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाओं में देखा गया था. उन्होंने कुछ फिल्मों में शानदार भूमिकाएं भी निभाई हैं. टेलीविजन में वीणा कपूर के मशहूर किरदारों के बारे में बात करें तो उन्होंने मेरी भाभी, अजूनी, मित्तर प्यारे नू हाल मुरीदन दा कहना, दाल: द गैंग और बंधन फेरों के जैसे शो में काम किया था. एक्ट्रेस को मेरी भाभी में उनके किरदार के लिए जाना जाता है. यह शो 2002 से 2008 तक स्टार प्लस पर दिखाया गया.
पुलिस में दर्ज कराई एफआईआर
वयोवृद्ध एक्ट्रेस वीना कपूर ने खुद अपने जीवित होने का सबूत देते हुए पुलिस से उन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिन्होंने उनकी मौत की अफवाह फैलाई थी. थाने पहुंचते हुए उन्होंने कहा कि मैं जिंदा हूं और पूरी तरह सही सलामत हूं.
एक्ट्रेस वीणा कपूर ने सोशल मीडिया यूजर्स पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि अचानक से लोग मुझे श्रद्धांजलि देने लगे और मेरी बेटे पर झूठे आरोप लगाने लगे. सोशल मीडिया यूजर्स की एक्टिविटी को देखते हुए वह काफी आहत हैं. एक्ट्रेस अपनी मौत की खबर सुनकर काफी परेशान हो गई थीं जिसकी पुष्टि करने के लिए वह थाने पहुंची थीं.
टीवी एक्ट्रेस वीणा कपूर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, "मैं परेशान हो गई हूं. मेरी कई तस्वीरें वायरल हो गई और लोग मुझे श्रद्धांजलि दे रहे हैं. मुझे लोगों के फोन आ रहे हैं और मैं अपने काम पर भी ध्यान नहीं दे पा रही हूं. मैं सबको ये बताना चाहती हूं कि मेरे बेटे ने मेरी हत्या नहीं की है. मेरी मौत की गलत खबरें फैलाई गई हैं. इस झूठी अफवाह से मुझे काम मिलना भी बंद हो गया है."
हालांकि, जिस महिला का मर्डर हुआ है उसका नाम भी वीणा कपूर ही है. जिस वजह से यूजर्स को शायद सही इंसान पहचानने में गलती हुई है.
ये भी पढ़ें - Devoleena Bhattacharjee को दुल्हन बनते देख खूब रोईं उनकी मां, वायरल हो रहा एक्ट्रेस की मेंहदी का ये वीडियो