Pulwama Attack: सपना चौधरी से लेकर हिना खान तक ने की हमले की निंदा, कहा- चूहों को बिल से निकालकर...
पुलवामा हमले के बाद सारा देश गुस्से में है. छोटे पर्दे की अभिनेत्रियों ने भी सोशल मीडिया पर इसे लेकर अपना गुस्सा और दुख जाहिर किया है. हिना खान, सपना चौधरी से लेकर दिव्यांका त्रिपाठी ने इस हमले की निंदा की है. दिव्यांका त्रिपाठी ने लिखा कि पुलवामा हमले के आरोपी चूहों को उनके बिल से निकाल कर सजा देना चाहिए.
Pulwama Attack: कल कश्मीर के पुलवामा में हुए आंतकी हमले के बाद देश भर में काफी गुस्सा देखा जा रहा है. क्या आम और क्या खास हर कोई अपने सैनिकों के ऊपर हुए इस कायराना हमले के बाद रोष में है. इस हमले के बाद सारे देश ने एक सुर में सरकार से मांग की है कि वो इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ा सबक सिखाए. इस क्रम में छोटे पर्दे की अभिनेत्रियों ने सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर किया और सरकार से सैनिकों की हर संभव मदद करने की मांग की.
अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी ने सोशल मीडिया पर लिखा, "भारत को और शहीद नहीं चाहिए. हमारे जवान हमारे परिवारों की रक्षा करने के बाद वापस सुरक्षित अपने घर लौटने चाहिए. पुलवामा हमले के आरोपी चूहों को उनके बिल से निकाल कर सजा देना चाहिए."
India does not want more #Shaheed/ #Martyrs... Our Jawans deserve to return back home safe and sound after protecting our families. These #PulwamaTerrorists should be extracted out of their mouse holes and punished.
— Divyanka T Dahiya (@Divyanka_T) February 15, 2019
सुरवीन चावला ने ट्वीट करते हुए कहा, "भयावह, दुखद और अमानवीय !! मेरा दिल सभी #CRPFJawans और उनके परिवारों के साथ है. यह कब रुकेगा?"
Horrific,sad and inhumane!! My heart goes out to all the #CRPFJawans and their families...when will this stop? #terrorattack#Pulawama#JammuAndKashmir
— Surveen (@SurveenChawla) February 15, 2019
हिना खान ने पुलवामा हमले कि निंदा करते हुए लिखा, "शहीद हुए जवानों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं. मेरी प्रार्थना और हिम्मत शहीदों परिवारों के साथ है. दिल तोड़ने वाला."
Heartfelt condolences to the martyred soldiers???? Sendind my prayers and strength to the families..stay strong????Heartbreaking,shocking???? #RIPBraveHearts #PulwamaAttack #WhenWillThisEnd
— HINA KHAN (@eyehinakhan) February 15, 2019
सपना चौधरी ने सोशल मीडिया पर लिखा, "देश के मेरे शहीद जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजली"
#PulawamaTerrorAttack Angry, can’t help but be angry for what happened. @PMOIndia we need you to take this personally, for your nation and it’s people. For our brothers who lost their lives. #takeitpersonally
— Aashka Goradia (@iaashkagoradia) February 15, 2019
बता दें कि कल जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में दोपहर 3.37 बजे केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल यानि सीआरपीएफ के काफिले पर बीते चंद सालों का सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ जिसमें 40 जांबाज जवान शहीद हो गए और कई घायल हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर है जिनका इलाज किया जा रहा है.
इस हमले के बाद भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश, भूटान, श्रीलंका और मालदीव ने भी एकजुटता व्यक्त की है और संयुक्त रूप से आतंकवाद के खतरे का सामना करने का संकल्प जताया. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की और हमले के पीछे के लोगों को न्याय के दायरे में लाने की अपील की.
(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)
Pulwama Attack: सरकार का बड़ा फैसला, पाक से छीना गया मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा