(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Shahnawaz Pradhan Death: 'मिर्जापुर' में 'गुड्डु भैया' के ससुर बने शाहनवाज प्रधान का निधन, 56 साल की उम्र में हार्ट अटैक से हुई मौत
Shahnawaz Pradhan Death: टीवी और बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुके एक्टर शाहनवाज प्रधान का 56 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्हें हार्टअटैक आया था.
Shahnawaz Pradhan Passed Away: टीवी और बॉलीवुड के एक्टर शाहनवाज प्रधान (Shahnawaz Pradhan) का 17 फरवरी को निधन हो गया. महज 56 साल की उम्र में हार्ट अटैक की वजह से उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वह किसी फंक्शन में गए हुए थे इसी दौरान उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ और वे बेहोश होकर गिर गए. उन्हें फौरन मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उन्हें बचाया ना जा सका.
शाहनवाज के निधन से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर
शाहनवाज प्रधान की मौत से टीवी जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. फेमस एक्टर राजेश तैलंग ने दुख जाहिर करते हुए ट्वीट किया, ‘शाहनवाज भाई आखिरी सलाम!! क्या गजब के जहीन इंसान और कितने बेहतर अदाकार थे आप, मिर्जापुर के दौरान कितना सुंदर वक्त गुजरा आपके साथ, यकीन नहीं हो रहा.’ बता दे कि राजेश तैलंग ने भी ‘मिर्जापुर’ में अहम किरदार निभाया था.
View this post on Instagram
शाहनवाज को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था
शाहनवाज प्रधान का जन्म 6 दिसंबर 1963 को उड़ीसा में एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था. वे 7 साल की उम्र में फैमिली के साथ रायपुर शिफ्ट हो दए थे. बचपन से ही एक्टिंग के शौकिन शाहनवाज ने सातवीं क्लास में स्टेज पर परफॉर्म किया था. इसके बाद उन्होंने कॉलेज के दिनों में लोकल ड्रामा ग्रुप जॉइन कर लिया था और प्ले करने लगे थे.
View this post on Instagram
कई टीवी शो और फिल्मों में कर चुके थे काम
शाहनवाज ने 1991 में एक्टिंग में करियर बनाने के लिए मुंबई का रूख किया था. उन्होंने ‘जन से जनतंत्र’ टीवी शो से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होने ‘श्री कृष्णा’ सीरियल में नंद बाबा का यादगार रोल प्ले किया. इसके अलावा भी उन्होंने कई फेमस टीवी सीरियल और फिल्मों में काम किया था. उन्होंने ‘देख भाई देख’, ‘अलिफ लैला’, ‘ब्योमकेश बख्शी’, ‘बंधन सात जन्मों का’ और 24 जैसे शो में और ‘प्यार कोई खेल नहीं’, ‘फैंटम’ और ‘रईस’ जैसी फिल्मों में काम किया था. वे फेमस वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ में गोलू और स्वीटी के पिता के रोल में नजर आए थे जो पुलिस ऑफिसर होता है.
ये भी पढ़ें:-Shah Rukh Khan से लेकर Amitabh Bachchan तक ये दिग्गज इन मूवीज में लगा चुके हैं टीचर बन क्लास, मूवीज हैं यहां मौजूद