नई दिल्ली: सच्ची घटनाओं पर आधारित टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल में निगेटिव रोल निभाने वाले एक्टर राहुल चेलानी को होशंगाबाद पुलिस ने 43 लाख 60 हजार के नए नोटों के साथ पकड़ा है. राहुल नए नोट लेकर इटारसी से होशंगाबाद आ रहे था.
राहुल टीवी सीरियल में अभिनय करने के साथ-साथ रियल स्टेट कारोबारी भी है. राहुल अलग-अलग सीरियलो में एक्टिंग करता है. राहुल से पुलिस ने 2 हजार और पांच सौ के नए नोट के साथ इनोवा कार भी जब्त की है जिसपर ''प्रेसिडेंट एंटी करप्शन सोसाइटी'' की नेम प्लेट लगी हुई है.
आपको बता दें कि कार को जब्त कर तीन लोगो को पुलिस ने हिरासत में लिया है जिसमें मुख्य व्यक्ति टीवी सीरियल्स में अभिनय करने वाला व्यक्ति राहुल है जो रुपयो को एक जगह से दूसरे जगह पहुंचा रहा था.
फिलहाल राहुल रुपयो को खुद का ही बता रहा है जो उसने अपने कारोबार और सीरियल्स में एक्टिंग कर कमाए हैं. राहुल के मुताबिक यह रुपये वह अपने होशंगाबाद निवासी मामा के घर रखने के लिए जा रहा था. लेकिन सवाल यह उठता है की इतने सारे नए नोट राहुल के पास आये कहां से?
साथ ही सवाल यह भी उठता है कि राहुल रुपयो को होशंगाबाद में रखने क्यों आ रहा था? फिलहाल यह सब जांच का विषय है. रूपये जब्त कर पुलिस ने आयकर विभाग को सूचना दे दी है और विभाग जांच में जुट गई है.
43 लाख रुपये के नए नोटों के साथ पकड़ा गया टीवी एक्टर!
एबीपी न्यूज़
Updated at:
08 Dec 2016 08:42 PM (IST)
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -